फूड डिलीवरी बॉय रिवजवान बंजारा हिस्स इलाके में खाने की डिलीवरी देने गया था। यहां पर घर के मालिक ने दरवाजा खोला तो उनका कुत्ता डिलीवरी बॉय पर कूद पड़ा। रिजवान जान बचाने के लिए भागा और उसे रास्ता नहीं मिला। कुत्ता उसके ऊपर लपका तो रिजवान ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
हैदराबाद: हैदराबाद में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर पालतू कुत्ते के भौंकने से डरे फूड डिलीवरी ब्वॉय ने इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की पहचान मोहम्मद रिजवान (23), के रूप में हुई। वह स्विगी में फूड डिलीवरी ब्वॉय है। बंजारा हिल्स में एक अपॉर्टमेंट में पार्सल देने गया था। यूसुफगुड़ा इलाके के श्रीराम नगर निवासी रिजवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। रिजवान के भाई मोहम्मद खाजा ने गुरुवार रात बंजारा हिल्स पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की।
मोहम्मद रिजवान (23) बंजारा हिल्स इलाके में ग्राहक के शोभना को फूड पार्सल देने पहुंचा। रिजवान ने पुलिस को बताया कि 11 साल का जर्मन शेफर्ड कुत्ता दरवाजा खोलते ही भौंकने की तरफ भागा। उसने कहा कि वह डर गया और वापस भागा, लेकिन कुत्ते ने उसका पीछा किया। रिजवान को आगे भागने का रास्ता नहीं मिला।
हालत गंभीर
रिजवान के ऊपर जैसे ही कुत्ता लपका। उसे कुछ समझ नहीं आया और वह तीसरी मंजिल से कूद गया। डर के मारे रिजवान ने जैसे ही बिल्डिंग से छलांग लगाई, हड़कंप मच गया। पुलिस ने कहा कि शोभना नीचे भागी और उसे खून से लथपथ पाया और उसे निजाम के आयुर्विज्ञान संस्थान (निम्स) ले गई। उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। वह अभी भी आईसीयू में है।
इन धाराओं में केस दर्ज
रिजवान पिछले तीन सालों से डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम कर रहा है। उसके भाई की दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर, पुलिस ने शोभना के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और 289 (जानवरों के संबंध में लापरवाही बरतने) के तहत मामला दर्ज किया है।