जब इमरान खान से फैंस ने की मोहम्मद रिजवान की शिकायत, वायरल वीडियो में जानें पूरा माजरा

इमरान खान से क्रिकेट फैंस ने की मोहम्मद रिजवान की शिकायत. जानिए मामला. (PTI Twitter)

इमरान खान से क्रिकेट फैंस ने की मोहम्मद रिजवान की शिकायत. जानिए मामला.

नई दिल्ली. जिस तरह भारत में क्रिकेट को लेकर जुनून है, ठीक वैसा ही हाल पाकिस्तान में भी है. वहां भी फैंस अपनी टीम की जीत का जश्न जमकर मनाते हैं और हारने पर खिलाड़ियों को खरी-खोटी सुनाने से पीछे नहीं हटते. फिर चाहें कितना भी बड़ा खिलाड़ी क्यों न हो. ऐसा ही कुछ पाकिस्तान में फिलहाल, मोहम्मद रिजवान को लेकर हो रहा है. वो बीते एक साल में टी20 में टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. वो इस फॉर्मेट में लगातार रन बना रहे हैं. फिर, भी पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस उनसे नाराज हैं. यह नाराजगी तब और खुलकर सामने आ गई, जब देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपने हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद लोगों के बीच पहुंचे.

इमरान ने जैसे ही क्रिकेट खिलाड़ियों की बातें शुरू की. वहां मौजूद लोगों ने रिजवान की शिकायत करना शुरू कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रावलपिंडी में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद इमरान वहां क्रिकेट खेल रहे बच्चों और पास खड़े लोगों के बीच पहुंचे. उन्होंने पाकिस्तान टीम के बारे में बात करना शुरू कर दिया. उन्होंने ही रिजवान का जिक्र छेड़ा. बस, फिर क्या था लोगों ने एक-एक रिजवान को लेकर शिकायत करना शुरू कर दिया. सब एक ही चीज से नाराज थे. वो थी रिजवान की स्ट्राइक रेट.

इमरान से की गई रिजवान की शिकायत
वीडियो में इमरान खान को घेरे खड़े क्रिकेट फैंस ने उनसे कहा, ‘टी20 में मोहम्मद रिजवान के खेलने का अंदाज सही नहीं है. वो 50 रन तो बनाते हैं लेकिन इसके 45 गेंद लेते हैं. पाकिस्तान को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले इमरान फैंस की शिकायत चुपचाप सुनते रहे.’ उन्होंने रिजवान के अलावा पाकिस्तान के बाकी खिलाड़ियों को लेकर भी बात की. इमरान ने खुद पाकिस्तानी पेसर हारिस रउफ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि रउफ काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. उनकी रफ्तार भी अच्छी है.

पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज खेल रही
टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की टीम फिलहाल, न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के अलावा तीसरी टीम बांग्लादेश है. पाकिस्तान ने इस सीरीज के पहले दो मैच जीत लिए हैं. एक में मोहम्मद रिजवान का बल्ला चला तो दूसरे में बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेली.