छठ पूजा में संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य महत्वपूर्ण है, इसके बिना व्रत पूर्ण नहीं होता है
Chhath Puja Surya Arghya Time: सूर्य देव की आराधना का महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है. आज खरना है, जिसे लोहंडा भी कहा जाता है. आज गुड़ और चावल से बनी खीर खाकर 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाएगा. उसके बाद सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव आता है संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य का. संध्या अर्घ्य छठ पूजा के तीसरे दिन शाम को सूर्यास्त के समय दिया जाता है. ऐसे में इस साल छठ पूजा का संध्या अर्घ्य 30 अक्टूबर दिन रविवार को दिया जाएगा. इसके बाद चौथे दिन प्रात: उषा अर्घ्य देने के बाद पारण करके व्रत को पूरा करते हैं. उषा अर्घ्य 31 अक्टूबर दिन सोमवार को दिया जाएगा.
ऐसे में ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आपके शहर में संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य का समय क्या है? इसके लिए आपको सूर्यास्त और सूर्योदय का समय जानना होगा. आइए दृक पंचांग की मदद से जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य का समय.
छठ पूजा 2022 संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य समय
शहर………….संध्या अर्घ्य समय………………उषा अर्घ्य समय
दिल्ली…………शाम 05 बजकर 38 मिनट पर……..प्रात: 06 बजकर 32 मिनट पर
कोलकाता………शाम 05:00 बजे……………….प्रात: 05 बजकर 40 मिनट पर