हम सब जब भी फिल्म देखते हैं तो याद सिर्फ़ उन्हीं चेहरों को रख पाते हैं, जिनका किरदार मुख्य होता है लेकिन उन उन किरदारों के अलावा भी सैकड़ों चेहरे होते हैं जो उस फिल्म का हिस्सा बनते हैं. किसी का किरदार महज़ कुछ मिनटों का होता है तो कोई हीरो-हीरोइन के साथ साथ नाचने वाले डांस ग्रुप का हिस्सा होता है.
भले ही ये चेहरे किसी को याद नहीं रहते मगर इनमें से जब किसी की मेहनत इन्हें कामयाबी के शिखर तक ले जाती है तब यही चेहरे सुर्खियों में होते हैं और हम उस फिल्म को सालों बाद बड़े गौर से देखने लगते हैं जिनमें पहली बात इनका चेहरा चंद मिनटों के लिए दिखा था. ऐसे बहुत से उदाहरण हैं हमारी फिल्म इंडस्ट्री में जिन्हें हमने तब नहीं पहचाना लेकिन आज इनकी फिल्मों का हम बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे प्रसिद्ध फिल्मी कलाकारों के बारे में जिन्हें हमने पहली बार सिनेमा पर्दे पर देख कर भी अनदेखा कर दिया था:
1. पंकज त्रिपाठी
बिहार के एक छोटे से गांव से उठ कर आया ये शख्स आज सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज कर रहा है. एक से बढ़ कर एक किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी का चेहरा शायद ही तब किसी को याद रहा होगा जब यह रन फिल्म के एक सीन में छोटे से रोल में दिखे थे. जिन्होंने यह फिल देखी है उन्हें तो विजय राज का कौआ बिरयानी खाना अच्छे से याद होगा. वो पंकज त्रिपाठी ही थे जिन्होंने विजय राज को बताया कि अब खाओगे 5 रुपया वाला कौआ बिरयानी तो मोहम्मद रफी जैसा आवाज़ थोड़े ना निकलेगा.”
2. मनोज बाजपेयी
कौन ऐसा सिनेमा प्रेमी होगा जो सरदार खान उर्फ मनोज बाजपेयी को नहीं जानता होगा. इनकी कामयाबी का सफर सत्या फिल्म से जो शुरू हुआ वो फैमिली मैन वेबसीरीज़ तक जारी है. वैसे तो फिल्मी दुनिया में इनके आने की आहट 1998 में आई फिल्म सत्या के बाद से सुनाई देने लगी थी लेकिन भीकू म्हात्रे का किरदार निभाने से पहले भी मनोज बाजपेयी एक चर्चित फिल्म में नज़र आ चुके थे. जी हां! इन्होंने बैंडिट क्वीन में एक डकैत का किरदार निभाया था.
3. राधिका आप्टे
ए कॉल टू स्पाई के साथ ही राधिका हॉलीवुड तक पहुंच चुकी हैं. एक से बढ़ कर एक बेहतरीन फिल्मों में अपनी उम्दा अदाकारी का प्रदर्शन कर चुकी हैं राधिका. आप में से भी काफी लोगों को इनका अभिनय पसंद होगा लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि आपने राधिका को सिनेमाई पर्दे पर सबसे पहली बार किस फिल्म में देखा था?
नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं. शाहिद कपूर और अमृता राव द्वारा अभिनित फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ याद होगी आपको, राधिका ने इसी फिल्म में अमृता राव की बहन का किरदार निभाया था. वैसे इस फिल्म में शाहिद कपूर के भाई के रोल में आपको ईशान खट्टर भी देखने को मिल जाएंगे.
4. कुब्रा सैत
कुब्रा सैत ने चर्चित वेबसीरीज़ सेक्रेड गेम्स में अपने कूकू नामक ट्रांसजेंडर के किरदार से लोगों को खूब आकर्षित किया. इस रोल के बाद हर किसी की ज़ुबान पर कूकू का ही नाम था. इस से पहले भी कुब्रा एक चर्चित फिल्म में नज़र आ चुकी हैं. यह फिल्म थी सलमान खान की रेडी. फिल्म में कुब्रा ने सलमान खान की मेड का छोटा सा किरदार निभाया था.
5. दीपिका पादुकोण
आज दीपिका बॉलीवुड जगत का एक जाना माना नाम हैं. खूब सारी हिट फिल्में देने वाली सुपरस्टार अब एक दूसरे सुपरस्टार रणवीर सिंह की पत्नी भी हैं. 2004 में जब इन्हें लोगों ने क्लोज़प टूथपेस्ट के ऐड में देखा होगा तो किसी ने सोच भी नहीं होगा कि दीपिका इतनी फेमस हो जाएंगी. जी हां, ‘क्या आप क्लोज़प करते हईं’ वाले ऐड में दीपिका दिखी थीं.
इसके बाद 2006 में हिमेश रेशमिया के गीत नाम है तेरा तेरा की वीडियो में भी दीपिका को देखा गया लेकिन तब लोग इनका नाम तक नहीं जानते थे.
6. इरफ़ान खान
इरफ़ान खान चले गए लेकिन उन्होंने अपने अभिनय के रूप में सिनेमा को इतनी यादें दे दी हैं कि सिनेमा प्रेमी उन्हें कभी भुला ही नहीं पाएंगे. अपने छोटे से जीवन में उन्होंने अपने अभिनय का कद इतना ज़्यादा बढ़ा दिया कि वहां तक पहुंचना सबके बस की बात नहीं. एक से बढ़ कर एक फिल्में देने वाले इरफ़ान खान को जब आप सलाम बॉम्बे में देखेंगे तो एक दम हैरान रह जाएंगे. इस फिल्म में इरफ़ान का बहुत छोटा सा रोल है. वह सड़क किनारे पैसे लेकर लोगों की चिट्ठियाँ लिखते नज़र आते हैं.
7. सुशांत सिंह राजपूत
दुनिया को अलविदा कहने से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने लोकप्रिय क्रिकेटर एम एस धोनी के संघर्ष की कहानी तो दुनिया को दिखा दी लेकिन सुशांत के संघर्ष की कहानी भला कौन कहेगा. 2020 की तमाम बुरी खबरों में एक बुरी खबर ये भी थी कि सुशांत चले गए. हर किसी ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
सुशांत को आज पूरा देश जानता है लेकिन उस समय सुशांत की कोई पहचान नहीं थी जब वह हृतिक रौशन के पीछे खड़े डांस कर रहे थे. जी हां फिल्म धूम 2 के एक गीत में हृतिक के पीछे पूरा डांस ग्रुप नाच रहा था, इस ग्रुप में एक चेहरा सुशांत सिंह राजपूत का भी था.
8. अक्षय कुमार
अक्षय कुमार का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं. अब तो उनके द्वारा दी गई हिट फिल्मों की संख्या उन्हें खुद भी याद नहीं होगी. सिनेमा प्रेमी, खास कर अक्षय कुमार के प्रशंसक ये अच्छी तरह जानते होंगे कि उनकी पहली फिल्म सौगंध थी, जो 1991 में रिलीज़ हुई थी. लेकिन अक्षय कुमार इससे भी पहले सिनेमाई पर्दे पर नज़र आ चुके थे. 1987 में कुमार गौरव और राज बब्बर अभिनित फिल्म आज में अक्षय कुमार ने एक कराटे इंस्ट्रक्टर का छोटा सा किरदार निभाया था. इससे पहले वह 1981 में आई रणधीर कपूर की फिल्म हरजाई में उनके बॉडीगार्ड का रोल भी निभा चुके थे लेकिन इस फिल्म में उन्हें क्रेडिट नहीं मिला था.
9. अभिषेक बैनर्जी
मिर्ज़ापुर के पहले सीज़न में कंपाउंडर और पाताललोक में हथौड़ा त्यागी के किरदार से वाह वाही लूटने वाले अभिषेक को पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर एक चर्चित फिल्म में देखा गया था. वह फिल्म थी रंग दे बसंती.
10. नवाजुद्दीन सिद्दकी
नवाज़ के संघर्ष की कहानी कितनी लंबी है इसका अंदाज़ा आप इससे लगा सकते हैं कि कई चर्चित फिल्मों में उन्हें ऐसे किरदार मिले जिसमें उन्हें याद रख पाना दर्शकों के लिए संभव नहीं था. चंद मिनटों के किरदार को भला कौन याद रख पाता है. इन्हें एक नहीं बल्कि तीन तीन चर्चित फिल्मों में छोटे छोटे रोल अदा करते हुए देखा जा सकता है. मुन्ना भाई एम बी बी एस में नवाज़ एक पॉकेटमार बने थे, फिल्म शूल में इनका किरदार एक वेटर का था और सरफ़रोश में एक गुंडे का रोल किया था इन्होंने.
11. शाहिद कपूर
कबीर सिंह जैसी फिल्म से अपने अभिनय का लोहा मनवा लेने वाले अभिनेता शाहिद कपूर को जब आप सालों पहले की किसी फिल्म के गीत में नाचते देखेंगे तो उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे. जी हां शाहिद ताल फिल्म के एक गीत में एशवर्या राय बच्चन और दिल तो पागल है के एक गीत में करिश्मा कपूर के पीछे डांस करते हुए नज़र आते हैं.