When will Gagret assembly constituency get indoor stadium, when will facilities be available :- Manish Sharda

गगरेट विधानसभा क्षेत्र को कब मिलेगा इनडोर स्टेडियम, कब मिलेंगी सुविधाएँ :- मनीष शारदा

दौलतपुर चौक गगरेट विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी मनीष शारदा लगातार क्षेत्र में समाजसेवा का कार्य कर रहे है और इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गावों का दौरा किया और लोगों से मुलाक़ात की. इस अवसर पर उन्होंने युवाओं के साथ खेल मैदानों में भी मुलाक़ात की और कोरोना महामारी के दौरान लम्बे अरसे घरों में रहे और अब खेल के मैदानों में निकलें है. इस दौरान उन्होंने युवाओं को किटें भी बांटी और उन्हें खेलों के लिये प्रेरित भी किया. उन्होंने कहा की क्षेत्र में युवाओं पर राजनीती होती रही है और कभी उनके लिये किसी सरकार ने नही सोचा फिर चाहे वो रोजगार हो या खेल मैदान हो. उन्होंने पूछा की गगरेट विधानसभा क्षेत्र में क्यों कोई इनडोर स्टेडियम नही हैं और युवाओं की खेलों के लिये क्या किया गया. इस दौरान सरकार की नीति और नीयत पर भी सवाल उठाये और पूछा की सरकार बताये की क्या खेलों के लिए गगरेट को बजट मिलेगा क्या कोई स्टेडियम बनेगा या केवल ख्याली पुलाव ही युवाओं को दिखाये जायेंगे. उन्होंने कहा की युवा बेरोजगार है और सरकार प्रदेश रोजगार उपलब्ध करवाने में पूरी तरह नाकाम रही है. उन्होंने जहरीली शराब मामले पर सरकार पर व्यंग्य कसते हुए पूछा की सरकारी तन्त्र को लोगों के मरने के बाद ही क्यों गौरख धंधे का पता चला क्यों अधिकारीयों ने समय रहते कारवाई नही की क्या यह सरकार के सरंक्ष्ण में हो रहा है. उन्होंने कहा की गगरेट विधानसभा क्षेत्र में भी बाहरी शराब गाँवों में परोसी जा रही है परन्तु प्रशासन आँखें मुंधे खड़ा है.