Karnataka Cable Bridge Video: सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल खूब शेयर किया जा रहा है, जिसे देखकर पब्लिक भड़क गई! यूजर्स लिख रहे हैं कि लोग मोरबी पुल हादसे से भी कोई सबक नहीं ले रहे हैं। पता नहीं कब सुधरेंगे? गौरतबल है कि 30 अक्टूबर, रविवार शाम को मोरबी में मच्छु नदी पर हुए केबल पुल हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई। जबकि 170 से अधिक लोगों को बचाया गया है।
‘इन बेवकूफों ने कोई सबक नहीं सीखा’
यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म से साझा किया जा रहा है। 1 नंवबर को ट्विटर यूजर @ajaychauhan41 ने यह क्लिप शेयर करते हुए लिखा- मोरबी दुर्घटना के बाद भी इन बेवकूफों ने कोई सबक नहीं सीखा। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुरा शहर में एक झूलते पुल पर महाराष्ट्र के पर्यटकों को कार चलाते देखा गया। अंत में स्थानीय लोगों की सहायता से कार को सुरक्षित वापस लौटाया गया। बताया गया कि पैदल यात्रियों और दो पहिया वाहनों के निकलने के लिए यह संकरा सस्पेंशन ब्रिज बनाया गया है।
स्थानीय लोगों ने ऐसे सिखाया सबक
यह क्लिप 47 सेकंड का है, जिसमें हम देख सकते हैं कि एक मारुति 800 कार को संकरे सस्पेंशन ब्रिज से ले जाया जा रहा था। हालांकि, जब स्थानीय लोगों ने देखा तो उन्होंने ना सिर्फ घटना का वीडियो बनाया, बल्कि वाहन चालक को कार को पुल से वापस ले जाने के लिए मजबूर किया। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक हजारों व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा- इनको यमराज से मिलने की जल्दी थी। वहीं दूसरे ने लिखा- टेस्टिंग चल रही है? अधिकतर यूजर्स ने एक ही सवाल पूछा कि आखिर हम लोग कब सुधरेंगे?