जानकारी के मुताबिक, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी JEE Main 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होंगे, जबकि रजिस्ट्रेशन प्रोसेस नवंबर 2022 से ही शुरू हो चुके हैं.
JEE Main 2023 Exam कब?
GetMyUni
बताया जा रहा है कि NTA अप्रैल 2023 के चौथे हफ्ते में JEE Main 2023 एग्जाम आयोजित करेगी, जबकि फेज़ 2 की परीक्षा मई 2022 के चौथे हफ्ते में आयोजित हो सकती है. परीक्षा आयोजित करने वाला प्राधिकरण जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जेईई नोटिफिकेशन जारी करेगा. नोटिफिकेशन के साथ, पात्रता मानदंड और अन्य डिटेल्स की घोषणा की जाएगी. कैंडिडेट्स jeemain.nta.nic.in पर डिटेल चेक कर सकते हैं. JEE Main 2023 एप्लीकेशन फॉर्म नवंबर 2022 में जारी होने आसार हैं. उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करने से पहले JEE Main 2023 Eligibility Criteria पढ़ लेना चाहिए.
बता दें कि NTA BE/B.Tech कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए JEE Main Paper 1 आयोजित करती है, जबिक B.Plan and B.Arch कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए JEE Main Paper 2 का आयोजन करती है.
JEE Main 2023 Exam Date
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद यानि अप्रैल में JEE Main 2023 Phase 1 परीक्षा आयोजित करती है. साथ ही दूसरा फेज़ मई 2023 में आयोजित किया जा सकता है.
JEE Main 2023 Eligibility Criteria
Shiksha.com
JEE नोटिफिकेशन के साथ उम्मीदवारों के लिए JEE Main 2023 Eligibility Criteria भी जारी होता है. लेकिन JEE Main 2023 Eligibility Criteria में कैंडिडेट्स के लिए कुछ बेसिक पैरामीटर्स होते हैं.
1. 01 अक्बूटर 1998, या उसके बाद जन्म लेने वाले उम्मीदवार ही JEE Main 2023 के लिए एलिजबल होंगे.
2. SC/ST, PWD उम्मीदवार 5 साल की आयु में छूट के पात्र हैं, लेकिन उनका जन्म 1 अक्टूबर 1993 को या उसके बाद होना चाहिए.
3. 10वीं के सर्टिफिकेट पर लिखी बर्थडेट पर विचार किया जाएगा.
JEE Main Academic Qualification
1. कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
2. जिन लोगों ने अभी 12वीं में प्रवेश लिया है वे परीक्षा के लिए एलिजबल नहीं हैं.
3. PCM क्वालिफाई एग्जाम में आवश्यक विषय होना चाहिए.
JEE Main 2023 Attempts
1. JEE exam के लिए Attempts के नंबर्स बहुत सीमित हैं. अगर कोई पहले Attempt में फेल हो जाता है तो वह अगले 2 Attempts दे सकता है.
JEE Main 2023 Exam Pattern
CBSE Digital Education
कैंडिडेट्स को एग्जाम की तैयारी के लिए JEE Main Exam Pattern और Marking Scheme का पता होना चाहिए. परीक्षा में B.Tech के लिए पेपर 1 और B.Plan and B.Arch के लिए पेपर 2 है. JEE Main 2023 में PCM विषय होते हैं, और प्रत्येक विषय में 20 MCQ, 10 Numerical Based Questions होते हैं, जिनमें से 5 का उत्तर देना होता है. JEE Main 2023 Exam कुल 300 अंकों का होता है.
विवरण |
BTech |
B.Arch |
B.Plan |
---|---|---|---|
प्रश्नों की कुल संख्या |
90 |
82 |
105 |
कुल अंक |
300 |
400 |
400 |
सेक्शन्स |
गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान |
Mathematics, Aptitude and Drawing |
Mathematics, Aptitude and Planning |
प्रश्नों की संख्या |
30 Objective Type MCQs , उम्मीदवारों को 10 numerical questions में से केवल 5 का उत्तर देना होता है. |
Mathematics(30 MCQ), Aptitude (50 MCQ) and Drawing (2 questions) , उम्मीदवारों को 10 numerical questions में से केवल 5 का उत्तर देना होता है. |
गणित (50MCQ)एप्टीट्यूड टेस्ट ( 50MCQ) और Planning Based Questions(25 MCQ)उम्मीदवारों को 10 numerical questions में से केवल 5 का उत्तर देना होता है. |
Number of Marks per Section |
Physics 100 अंक Chemistry 100 अंक, Mathematics 100 अंक |
Mathematics100 अंक, Aptitude 200 अंक, Drawing 100 अंक |
Mathematics100 अंक, Aptitude 200 अंक, Planning 100 अंक |
JEE Main 2023 Syllabus
News Nation English
NTA अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Main 2023 Syllabus के साथ इन्फॉर्मेशन ब्रॉसर भी अनाउंस करेगा. JEE Main Syllabus को आमतौर पर 3 सेक्शन्स में डिवाइड किया जाता है. JEE Main पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए विवरण को पढ़ें:
Subjects |
Topics |
---|---|
JEE Main Syllabus 2023 for Maths |
|
JEE Main Syllabus for Physics |
Physics (Section A)
Physics Section B
|
JEE Main Syllabus for Chemistry |
Physical Chemistry
|
JEE Main Application Form 2023
Shiksha.com
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन 2023 के लिए Online Mode में एप्लीकेशन जारी करेगा. जो भी कैंडिडेट्स इसके लिए आवदेन करना चाहते हैं, वे सभी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं. NTA JEE Main 2023 फॉर्म जल्द ही तारीखों का ऐलान करेगा. रजिस्ट्रेशन में एप्लीकेशन फॉर्म भरने, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस. पर्सनल और एकेडेमिक इन्फॉर्मेशन, डॉक्यूमेंट्स अपलोडिंग, फीस पेमेंट और सबमिशन जैसी डिटेल्स शामिल हैं.
How to fill JEE Main 2023 Application Form?
1. सबसे पहले JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2. JEE Main Registration 2023 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
3. रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए बेसिक डिटेल्स को भरें.
4. एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद, लॉगिन Credentials आपके रजिस्टर्ड Email ID और Mobile Number पर भेजे जाएंगे.
5. एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भरने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करें.
6. आवश्यकतानुसार पर्सनल और एकेडेमिक डिटेल्स भरें.
7. स्पेशिफिकेशन के अनुसार, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
8. JEE Main application Fee ऑनलाइन पे करें.
9. JEE Mains application Form का प्रीव्यू करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें. फ्यूचर यूज़ के लिए भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड जरूर कर लें.
JEE Main Admit Card 2023
Shiksha
NTA जेईई मेन 2023 का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगा. उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड में ऑफिशियल वेबसाइट से JEE Main hall ticket 2023 डाउनलोड करने में सक्षम होंगे. उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा. NTA जेईई मेन 2023 हॉल टिकट JEE Main Exam Centre पर Valid Photo ID proof के साथ ले जाना चाहिए.
How to Download JEE Main 2023 Admit Card?
1. NTA JEE Main 2023 आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2. Download JEE Main Hall Ticket लिंक पर क्लिक करें.
3. Login Window में एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें.
4. JEE Main 2023 का Admit Card स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा.
5. JEE Main 2023 Hall Ticket का प्रीव्यू करें.
6. फिर डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.
JEE Main Exam Centre 2023
NewsroomPost
एनटीए अपने ऑफिशियल ब्रोसर में JEE Main 2023 एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट का उल्लेख करेगा. वे उन राज्यों और शहरों का उल्लेख करेंगे जहां परीक्षा आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि पिछले साल की तरह इस साल भी भारत और विदेशों में लगभग 500 शहरों में जेईई मेन परीक्षा 2023 की परीक्षा कराई जाएगी. इसलिए उम्मीदवारों को JEE Application Form भरते वक्त अपने पसंदीदा परीक्षा केंद्रों का चयन करना होगा.
JEE Main Answer Key 2023
DNA India
jeemain.nta.nic.in पर Answer Key जारी की जाएगी. आवेदक अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए JEE Main Answer Key 2023 की जांच कर सकते हैं. सबसे पहले, JEE Provisional Answer Key जारी की जाएगी. कैंडिडेट्स JEE Provisional Answer Key को चुनौती दे सकते हैं यदि वे दिए गए टाइमलाइन तक चाहते हैं.
बता दें कि JEE Main Answer Key Challenge Fee 200 रुपये प्रति प्रश्न है, जो ऑब्जेक्शन को सही पाए जाने पर वापस कर दी जाएगी. पाए गए सभी ऑब्जेक्शन्स पर विचार करने के बाद NTA द्वारा Final JEE Main Answer Key 2023 जारी कर दी जाएगी. उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि JEE Main Final Answer Key के खिलाफ कोई चैलेंज स्वीकार नहीं किया जाएगा.
How to Download JEE Main 2023 Answer Key?
1. JEE Main ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2. Download JEE Main Answer Key पर क्लिक करें और लॉगिन करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें.
3. JEE Main Answer Key आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी.
4. उपलब्ध JEE Mains 2023 Question Paper के साथ Paper ID और Sequence को मैच करें.
5. फ्यूचर रिफ्रेंस के लिए JEE Mains Answer Key का प्रिंटआउट ले लें.
JEE Main Result 2023
News by Careers360
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर JEE Main Result 2023 जारी करेगी. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट से JEE Main Scorecard डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल मतलब एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा.
JEE Main 2023 Scorecard Details
-
उम्मीदवार का नाम
-
रोल नंबर
-
जन्म की तारीख
-
Category
-
Nationality
-
उम्मीदवार के माता-पिता का नाम
-
Subject-wise JEE Main Scores
-
रैंक
-
मिले हुए अंक
-
कुल अंक