आप की सरकार बनने पर स्वास्थ्य व शिक्षा पर किया जाएगा काम

हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश की जनता को दिल्ली की तर्ज पर बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी तथा प्रदेश में जो स्वास्थ्य के नाम पर लूट मची हुई है उस पर अंकुश लगेगा। यह बात आम आदमी पार्टी युवा विंग की राज्य उपाध्यक्ष जबना चौहान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुंदर नगर में कहीं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा को लेकर गत दिन ऊना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रदेश की जनता से स्वास्थ्य गारंटी प्रदान करने का वादा किया है । जबना चौहान ने कहा कि प्रदेश में स्कूलों की हालत बेहद खराब है इसलिए यहां अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाना पसंद करते हैं वहीं उन्होंने स्वास्थ्य सुविधा पर बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर लूट मची हुई है।

उन्होंने कहा कि किसी भी अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचे मरीज को बाहर टेस्ट करवाने के लिए मजबूर किया जाता है जिस पर गरीब लोगों को मजबूर अपनी जेब से सैकड़ों रुपए खर्च कर टेस्ट करवाने पड रहे हैं । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर लोगों को इन सभी परेशानियों से राहत प्रदान की जाएगी ।

दिल्ली शराब नीति को लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर लगाए गए आरोपों को लेकर जबना चौहान ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ईडी व सीबीआई सहित सभी संविधानिक संस्थाओं का विपक्ष को दबाने के लिए दुरुपयोग कर रही है । उन्होंने कहा कि देश की जनता सब समझती है तथा भाजपा को इसका खामियाजा आने वाले गुजरात व हिमाचल के चुनावों में भुगतना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि जनता भाजपा को सबक सिखाएगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा व कांग्रेस की नीतियों से ऊब चुकी है तथा तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी की नीतियों को पसंद करने लगी है। इसके चलते प्रदेश में निश्चित तौर पर आम आदमी पार्टी जनता के आशीर्वाद से सरकार बनाएगी