Bengaluru Techie Murders His daughter: 45 वर्षीय राहुल परमार ने बिटक्वाइन में निवेश किया हुआ था। यहां पर उसे भारी नुकसान हुआ। हाल ही में राहुल की नौकरी भी चली गई थी। खर्चा चलाने के लिए राहुल ने काफी कर्जा ले लिया था। जब उधारदेने वाले अपना पैसा मांगने लगे तो उसने अपना कर्ज चुकाने के लिए पत्नी के गहने और सोना पहले ही गिरवी रख दिए थे।
