ब्रा एक ऐसा अंगवस्त्र है जिसका लोग सार्वजनिक रूप से नाम लेने से भी कतराते हैं, जिसे लेकर आज तक ये तय ही नहीं हो पाया कि इसके पहनने से नुकसान है या फायदा. इसका विरोध पुरुषों ने ही नहीं बल्कि खुद महिलाओं ने भी किया. ये वो वस्त्र है जिसका स्ट्रैप देखने भर से अधिकतर पुरुष या तो असहज हो जाते हैं या बेकाबू. मिला-जुला कर कहा जाए तो हम आजतक तय ही नहीं कर पाए कि ब्रा क्यों जरूरी है.
File Photo
लेकिन, ऐसा क्यों है?
ऐसा इसलिए क्योंकि हमने कभी इसके बारे में बात करना सही नहीं समझा. इसे लेकर असहजता बढ़ती चली गई. आज के आधुनिक युग में भी कई औरतें अपनी ब्रा को तौलिए के नीचे छुपा कर सुखाती हैं. ऐसे में जरूरी है कि ब्रा के बारे में जाना जाए और इसके बारे में बात की जाए.
क्यों पहनी जाती है ब्रा?
File Photo
ब्रा के बारे में बात करते हुए दिमाग में सबसे पहला सवाल ये आता है कि ब्रा आखिर पहनी क्यों जाती है? तो इसका जवाब ये है कि ‘इसका कोई सटीक जवाब नहीं.’ ब्रा पहनने के किसी वैज्ञानिक फायदे की बात आज तक स्पष्ट नहीं हुई. जो महिलाएं इस अंगवस्त्र का इस्तेमाल करती हैं उनके लिए भी ये एक तरह से ऐसा बंधन होता है जिससे वह समय मिलते ही मुक्त होना चाहती हैं. इससे पहनने की जो वजह आम है वो है, स्तनों का सुडौल दिखना और उन्हें सपोर्ट देना. इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ब्रा रीड़ की हड्डी संबंधी समस्याओं को रोकने में सहायक होती हैं.
500 साल पुराना है इतिहास
Clovia
बात करें ब्रा के इतिहास की तो इसे 500 साल पुराना बताया जाता है. हालांकि इतने साल के सफर में इस अंगवस्त्र ने अपने कई रूप और नाम बदले. आजकल महिलाएं इसका सबसे मॉडर्न रूप इस्तेमाल करती हैं. बताया जाता है कि मिस्र की महिलाओं के बीच ब्रा का चलन सदियों से रहा है. प्राचीन मिस्र की महिलाएं चमड़े की ब्रा पहनती थीं. हालांकि इन्हें पहनना बहुत मुश्किल होता था लेकिन स्तन ढकने के लिए महिलाएं इसका इस्तेमाल करती थीं. इसके साथ ही चमड़े की बनी ब्रा बॉडी को शेप देने का काम करती थी. ग्रीक और युनानी सभ्यता के दौरान साधारण ब्रेस्ट बैंड पहने जाने की बात कही जाती है.
भारत में ब्रा के चलन का इतिहास खासा पुराना नहीं है. हालांकि यहां महिलाएं बहुत पहले से साड़ी पहनती आई हैं. पहले महिलाएं साड़ी को ही ढकने के लिए इस्तेमाल करती थीं. इसके बाद 6वीं शताब्दी के दौरान जब हर्षवर्धन काल आया तब चोली का प्रयोग शुरू हुआ.
कॉर्सेट का चलन
Phys
बताया जाता है कि 12वीं शताब्दी के दौरान युरोप में धातु के बने काॅर्सेट का इस्तेमाल होने लगा. कॉर्सेट का चलन 19वीं शताब्दी तक जारी रहा. इस कॉर्सेट ने भी कई रूप बदले. पहले ये चारों तरफ से धातु का बना हुआ एक वस्त्र होता था जो कमर से लेकर स्तन तक को सही साईज और शेप में रखने में मदद करता था. इसके बाद 1890 के दौरान कई देशों की महिलाओं ने कपड़े से बने कोर्सेट पहनने शुरू किए. ये दिखने में जैकेट की तरह थे.
इस अंडरगारमेंट में पीछे डोरियां दी जाती थीं, जिसे पहनते समय अच्छे से कसा जाता था. हालांकि ये कॉर्सेट कामयाब नहीं हो पाया क्योंकि यह इतना टाइट होता था कि डॉक्टरों ने वॉर्निंग दी थी कि इसके कसे होने के कारण जी घबराना, पेट में गड़बड़ी, सांस फूलने जैसी परेशानी हो सकती है. इसके बाद महिला समूहों ने इसका विरोध किया जिस कारण 1900 दशक तक इसका इस्तेमाल लगभग बंद हो गया.
Modern ब्रा की शुरुआत
Lacy
बीबीसी कल्चर में छपे एक लेख के अनुसार पहली मॉडर्न ब्रा फ्रांस में बनाई गई. ब्रा नाम फ्रेंच शब्द ‘brassiere’ से लिया गया. इस फ्रेंच शब्द का अर्थ होता है, शरीर का ऊपरी हिस्सा. लाइफ पत्रिका के अनुसार 30 मई 1869 को फ्रांस की हर्मिनी कैडोल ने एक कॉर्सेट को दो टुकड़ों में काटकर अंडरगार्मेंट्स बनाए. इसे कॉर्सेलेट जॉर्ज नाम दिया गया. बाद में इसका ऊपरी हिस्सा ब्रा की तरह पहना और बेचा जाने लगा.
1915 से 20 के बीच बाजार में सेमी कप ब्रा, कप ब्रा बाजार का प्रवेश हुआ. जो कि न केवल स्तनों को सपोर्ट करते बल्कि देखने में भी उन्हें सुडौल बनाते थे. इसके बाद सन 1940 के दशक में बाजार में नये तरीके की ब्रा आई. उस समय की हालीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों ने उसे पहना और बालीवुड में भी सन 1955 से 70 तक इस्तेमाल किया. इसे बुलेट ब्रा का नाम दिया गया. ये ब्रा दोनों स्तनों को दूर रखती थी.
स्पोर्ट ब्रा का चलन ऐसे हुआ शुरू
Sports Bra
इसके बाद 1975 में स्पोर्ट ब्रा की शुरुआत हुई. हालांकि ये स्पोर्ट्स ब्रा 25 साल तक अंडरगारमेंट की तरह ही इस्तेमाल किया जाता रहा. लेकिन 10 जुलाई 1999 को एक अप्रत्याशित घटना घटी. फिफा महिला विश्वकप में अमेरिका और चाईना के बीच एक मैच टाई हो गया. फिर खेल पेनाल्टी शुटआऊट पर पहुंचा. अमेरिका की महिला खिलाड़ी ने निर्णायक गोल करते ही अत्यधिक उत्साह में उसने अपनी टी-शर्ट उतार फेंकी और जश्न मनाने लगी. यह घटना महिला खेल के इतिहास की सबसे बड़ी घटना साबित हुई और इसके बाद से ही स्पोर्ट ब्रा अंडर गारमेंट की श्रेणी से बाहर निकल कर साधारण वस्त्र की श्रेणी में आ गई. इसके बाद महिलाएं खेल के दौरान इसका इस्तेमाल करने लगीं.
ब्रा को लेकर हुए विरोध
9GAG
ब्रा को मशहूर करने में फैशन मैगजीन ‘Vogue’ ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई. इस मैगजीन ने 1907 में Brassiere शब्द को फेमस किया. हालांकि इसके लिए उन्हें विरोध भी झेलना पड़ा. ब्रा का विरोध करने के साथ साथ ही महिलावादी संगठनों ने इसके नुकसान के बारे में भी महिलाओं आगाह किया. 1960 के दशक में भी महिलावादी संगठनों ने ब्रा के खिलाफ आंदोलन शुरू किया. उनका दावा था कि ब्रा कृत्रिम पलकें, बालों को घुंघराले करने वाले कर्लर, पुरुषवादी समाज की प्रभुता और स्त्री के दमन का प्रतीक है. उनका कहना यह भी था कि इसे पहनने से महिलाएं सिर्फ सेक्स ऑब्जेक्ट बन जाती हैं. इसके साथ ही यह भी कहा गया कि इसे पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होता है.
Bra: फायदा या नुकसान?
File Photo
बात करें इसे पहनने के फायदे की तो ज्यादातर इसे फॉर्म-फिटिंग अंडरगारमेंट के तौर पर पहना जाता है. महिलाएं इसे स्तनों ढकने, सहारा देने और उन्हें शेप में रखने के लिए पहनती हैं. यह महत्वपूर्ण है कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचने के लिए महिलाएं अपने शरीर और स्तनों के आकार के हिसाब से सही प्रकार की ब्रा चुनें.
Humanitas University पर छापे एक लेख में बताया गया कि यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ऑफ बेसनकॉन में स्पोर्ट्स मेडिसिन के विशेषज्ञ प्रोफेसर जीन-डेनिस रॉइलन द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन ने ब्रा न पहनने का सुझाव दिया था. फ्रांसीसी डॉक्टर के अनुसार, ब्रा पहनने से पेक्टोरल मांसपेशियों में आलस्य बढ़ाता है. यह मांसपेशियों को कमजोर करता है, बदले में स्तनों को अधिक लचीला बनाता है. इसके विपरीत बिना ब्रा के मांसपेशियां उत्तेजित होती हैं और उन्हें मजबूती मिलती है.
इसके बाद मानविकी अनुसंधान अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी की संचालन इकाई के प्रमुख मार्को क्लिंगर ने इस अध्ययन का जवाब देते हुए कहा था कि, ‘लड़कियों, विशेष रूप से एक निश्चित उम्र की महिलाओं के लिए ब्रा पहना जरूरी है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में शोध किया गया जहां 15 से 35 वर्ष की 330 महिलाओं को ब्रा पहनाई गई. इसमें ये पाया गया कि जिन्होंने कुछ समय या ज्यादातर समय ब्रा पहनी, उनके परिणाम उन महिलाओं के मुकाबले ज्यादा अच्छे थे जिन्होंने कभी ब्रा नहीं पहनी.
स्तनों को स्वाभाविक रूप से दो तरीकों से रखा जाता है: Internal suspensory ligaments द्वारा और बाहर की तरफ त्वचा को ढक कर. वास्तव में ब्रा सूक्ष्म कनेक्शन को सुरक्षित करती है जो स्तन ग्रंथि के बेसल विमान और कूपर की स्नायुबंधन के रूप में जाने वाली पेक्टोरल मांसपेशियों के बीच स्थित है. संक्षेप में इन सूक्ष्म संबंधों के कारण यह महत्वपूर्ण है कि वे लगातार तनाव में न रहें.
गुरुत्वाकर्षण बल प्रत्येक महिला के शरीर को पृथ्वी के केंद्र की ओर आकर्षित करता है. इस प्रकार स्तन नीचे की ओर झुकते हैं. कहने की जरूरत नहीं है, गुरुत्वाकर्षण के खिंचाव के साथ संयुक्त स्तनों के वजन को शिथिलता और असुविधा हो सकती है. ऐसे में ब्रा पहनने से आसन में सुधार हो सकता है और रीढ़ की कई समस्याओं और पीठ दर्द को रोका जा सकता है.
बात करना जरूरी है
ब्रा को लेकर तमाम विरोध हुए, लोगों को इसे लेकर असहजता होती है, इसके अलावा जो महिलाएं इसे पहनती हैं उन में से भी कई महिलाओं को इससे दिक्कत है. इसके बावजूद ब्रा सबसे ज्यादा बिकने वाला अंडरगारमेंट है. हालांकि इसे पहनने न पहनने का फैसला सिर्फ महिलाओं का होना चाहिए.
हालांकि, इस बारे में बात करना और सुनना दोनों जररूरी है. इसके फायदे नुकसान से ज्यादा इसे लेकर होने वाली असहजता चिंता का ज्यादा बड़ा विषय है. और असहजता तभी जाएगी जब हम समझेंगे कि ब्रा पर बात करना जरूरी है.