सुबह-सुबह योग करते समय अचानक बिगड़ी छात्रा की तबीयत, जमीन पर गिरी; मौत

Varanasi News: BHU की शोध छात्रा अनूभा पांडेय की योग करने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत..

Varanasi News: BHU की शोध छात्रा अनूभा पांडेय की योग करने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत..

वाराणसी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय की हॉस्टल में रह रही आयुर्वेद की शोध छात्रा अनुभा पांडेय की योग करते समय तबीयत बिगड़ने से मंगलवार को मौत हो गई. छात्रा दुर्लभ बीमारी टकायासु आर्टेराइटिस से ग्रसित थी. छात्रा कुशीनगर की रहने वाली थी और मनोविज्ञान से पीजी करने के बाद बीएचयू आयुर्वेद संकाय के क्रिया शरीर विभाग से शोध कर रही थी. मौत के बाद छात्रा के शव को बीएचयू की मोर्चरी में रखवा दिया गया. परिजनों को इसकी सूचना दी गई. देर शाम परिजन बीएचयू पहुंचे. इस घटना से ना केवल हॉस्टल की साथी छात्रा बल्कि विश्वविद्यालय के दूसरे स्टूडेंट भी दुखी हैं.

छात्रा अनुभा पांडेय जब सुबह सात बजे कामकाजी हॉस्टल की दूसरी छात्राओं के साथ योग कर रही थी, तभी उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. तबीयत खराब होने पर दूसरी छात्राओं ने वार्डन को सूचना दी. तत्काल उसे एंबुलेंस से इमरजेंसी ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर केएन द्विवेदी ने बताया कि छात्रा की अचानक योग करते समय तबीयत बिगड़ी और यह हादसा हो गया. परिजनों से बात करने पर मालूम चला कि छात्रा टकायासु आर्टेराइटिस बीमारी से पीड़ित थी. टकायासु आर्टेराइटिस दुर्लभ बीमारी है जिसमें धमनियों से सही तरीके से खून का प्रवाह नहीं हो पाने की समस्या आती है. ऐसी बीमारी में मरीज को कठिन परिश्रम से परहेज करने की सलाह दी जाती है.