Desi Wedding Viral Video : शादी की रस्म के दौरान साली ने अपने जीजा को ऐसे रसगुल्ला खिलाया कि वीडियो वायरल हो गया। यह क्लिप एक इंस्टाग्राम पेज से 16 दिसंबर को पोस्ट किया गया था। हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि यह वीडियो कब और कहां फिल्माया गया था।
कभी आपके साथ ऐसा हुआ है?
इस क्लिप में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं। जहां कुछ लड़कियां भी मौजूद है। इस दौरान एक रस्म के लिए एक युवती दूल्हे को रसगुल्ला खिलाना चाहती है। पर दुल्हा काफी सतर्क नजर आता है। ऐसे में जब युवती रसगुल्ला दूल्हे के मुंह के पास लेकर जाती है, तो वह उसका हाथ पकड़ लेता है और रसगुल्ला खाने का प्रयास करता है। लेकिन इतने में युवती दूल्हे से पहले ही रसगुल्ला निपटा देती है। यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोग हंसने लगते हैं। इस इंस्टाग्राम रील को अबतक 1 लाख 31 हजार व्यूज और 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर्स इस पर मजेदार टिप्पणी भी कर रहे हैं। जैसे एक शख्स ने लिखा कि कमाल कर दिया। आप भी अपने मन की बात कमेंट सेक्शन में लिखें।