While fixing the leakage of the gas cylinder, the teacher including the agency staff also burnt in the Lakkar bazar solan

गैस सिलेंडर की लीकेज को ठीक करते समय लक्क्ड़ बाज़ार में एजेंसी के कर्मचारी समेत अध्यापक भी झुलसा

सोलन के  लक्क्ड़ बाज़ार में गैस लीक होने की वजह से अचानक आग लग गई | आग लगने से दो व्यक्ति झुलस गए | दोनों घायल व्यक्तियों को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया |  जो सुरक्षित बताए जा रहे है | जब धमाका हुआ तो उसके कारण  रसोई में आग लग गई लेकिन परिवार के लोगों ने आग पर खुद ही काबू पा लिया | बताया जा रहा है कि जब यह घटना घटी तो उस समय गैस एजेंसी का कर्मचारी भी मौके पर मौजूद था जो गैस सिलेंडर ठीक करने के लिए आया था | कर्मचारी द्वारा लीक सिलेंडर को ठीक करने का प्रयास किया गया था | जिसमे उसके द्वारा सिलेंडर से गैस भी निकाली गई थी | यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जो गैस कर्मचारी द्वारा सिलेंडर से निकाली गई उस की वजह से ही यह हादसा हुआ |  अगर समय रहते  आग को काबू नहीं किया जाता तो यह एक बड़ी घटना हो सकती थी | 
 अध्यापक देसराज ने  बताया कि उन्होंने कम्पनी से गैस सिलेंडर लिया  था | जब उनके द्वारा वह लगाया जा रहा था तो उसमे लीकेज हो रही थी | उन्होंने इसकी सूचना गैस एजेंसी को दी | गैस एजेंसी का एक व्यक्ति गैस सिलेंडर ठीक करने के लिए घर में पहुंचा | रसोई में ही उसने गैस सिलेंडर को पैन से पंचर किया और थोड़ी से गैस को निकाला | उसके बाद सिलेंडर को लगा कर जैसे ही उसने आग जलाई   अचानक एक बड़ा धमाका हुआ और पास खड़ा कर्मचारी और देसराज बुरी तरह से झुलस गए | तब तक पास पड़े कपड़ों में भी आग लग गई थी |  अध्यापक देसराज और उनकी पत्नी ने आग को बड़ी मुशक़्क़त कर बुझा दिया | अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो यह एक बड़ी घटना हो सकती थी | उन्होंने गैस एजेंसी से आग्रह किया है कि जब भी वह किसी घर में सिलेंडर भेजें तो उसे निरीक्षण कर भेजें और सिलेंडर को ठीक करने भी निपुण व्यक्ति ही आना चाहिए |