यहां 5 साल पहले तक पूजा करते समय मुझे डर लगता था कि…; जानें CM योगी ने ऐसा क्‍यों कहा

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी गोरखपुर दौरे पर हैं. गोरखपुर दौरे के तीसरे दिन यानी गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मान सरोवर शिव मंदिर का लोकार्पण और राम लीला मैदान के सौंदर्यीकरण परियोजना का भी उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम योगी ने मान सरोवर मंदिर से जुड़े अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा किया और कहा कि एक वक्त था, जब यहां पर पूजा करते हुए मुझे डर लगता था. हालांकि, क्या डर था और इसकी वजह क्या थी, उन्होंने इस बारे में भी बताया.

5 साल पहले तक पूजा करते समय मुझे डर लगता था कि..., जानें सीएम योगी ने ऐसा क्‍यों कहा

सावन के पहले दिन गोरखपुर स्थित मान सरोवर शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच साल पहले तक मंदिर की हालत जर्जर थी. यहां पूजा करते समय मुझे यह डर लगता था कि कब मंदिर ढह जाए. पास के तालाब में भैंस नहाते थे और गंदगी का अंबार लगा रहता था. यहां कोई भी सुविधा नहीं थी लेकिन आज यहां पर्यटन स्थान होने के साथ यहां सौंदर्यीकरण के सारे कार्य पूरे हो चुके हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पवित्र सावन मास की प्रथम तिथि को गोरखपुर स्थित मानसरोवर शिव मंदिर में मुझे भगवान भोलेनाथ के अभिषेक का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण की परियोजना के लोकार्पण का अवसर भी प्राप्त हुआ है. मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि जनभावनाओं के अनुरूप यहां पर बेहतरीन पर्यटन सुविधाओं का विकास होने के साथ ही सौंदर्यीकरण के पूरे कार्य आज पूरे हो चुके हैं. मंदिरों के बनने के साथ ही यात्री सुविधाओं का विकास हुआ है.

बता दें कि मानसरोवर शिव मंदिर को सजाने-संवारने में 6 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. मंदिर परिसर में बहुउद्देशीय हॉल, प्रसाधन, 50 लोगों की क्षमता का रैन बसेरा, दो टूरिस्ट शेल्टर, परिसर स्थित सरोवर पर रेड स्टोन रेलिंग, हवन कुंड, रेड स्टोन पाथवे, उद्यान, महिला-पुरुष व दिव्यांगजन के लिए टॉयलेट ब्लॉक, पार्किंग, बाउंड्री वाल का निर्माण, लैंडस्कैपिंग, प्रवेश द्वार, पार्किंग के निर्माण के साथ ही सोलर पैनल तथा विक्टोरिया व गार्डन लाइट लगाए गए हैं.