Cheteshwar Pujara Wicket: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी का शिकार हो गए। लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद पर पुजारा ने बल्ला लगाने की कोशिश की और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। डेब्यू मैच में मर्फी का धूम जारी है।
नागपुर: ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND vs AUS) के खिलाफ पहले टेस्ट में 22 साल के स्पिनर टॉड मर्फी (Toss Murphy) को डेब्यू का मौका दिया। डेब्यू तो भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और केएल भरत ने भी किया। इन्हें लेकर तो खूब बातें हुईं लेकिन मर्फी की चर्चा नहीं हो रही थी। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में पहले से दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लायन हैं। इसी वजह से किसी को मर्फी से ज्यादा उम्मीद नहीं थी। लेकिन उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है।
बाहर जाती गेंद पर आउट हुए पुजारा
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा टेस्ट के धाकड़ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्हें आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता है। खासकर स्पिन गेंदबाज के लिए। पिछले साल के अंत में बांग्लादेश में भी पुजारा ने बेहतरीन पारियां खेली थीं। लेकिन मर्फी ने उनका शिकार कर लिया। युवा स्पिनर की गेंद को पुजारा ने स्वीप करने की कोशिश की, वह उनके बल्ले का टॉप एज लेकर शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े बोलैंड के हाथों में चली गई। गेंद लेग स्टंप के पुजारा उसे छोड़ भी सकते थे लेकिन उन्होंने बल्ला लगाने की कोशिश की और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए।
अश्विन और राहुल को भी किया शिकार
टॉड मर्फी ने इससे पहले गिरे भारत के दोनों विकेट भी लिये। उन्होंने उपकप्तान केएल राहुल को आउट किया। पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले राहुल ने मर्फी की हाथ में ही शॉट खेल दिया। राहुल के आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर उतरे। अश्विन भी स्पिन के खिलाफ कमाल की बैटिंग करते हैं। लेकिन 23 रन बनाने के बाद मर्फी की गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू हो गए। रोहित शर्मा भी दूसरे दिन लंच तक मर्फी की 34 गेंदों पर 13 रन ही बना पाए हैं।
लायन को कोई विकेट नहीं
15 ओवर में 35 रन देकर मर्फी तीन भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं। वहीं अनुभवी नाथन लायन 20 ओवर में 66 रन देने के बाद भी एक विकेट नहीं ले पाए हैं। लायन के खिलाफ रोहित शर्मा और अश्विन ने छक्के भी मारे।