Femina Miss India 2023 Winner नंदिनी गुप्ता कौन? 19 साल की उम्र में रोशन किया माता-पिता का नाम

Indiatimes

राजस्थान के कोटा शहर की रहने वाली 19 साल की नंदिनी गुप्ता ने मिस इंडिया 2023 का खिताब जीतकर अपने माता-पिता का नाम रोशन कर दिया है. नंदिनी देश की 59वीं मिस इंडिया चुनी गई हैं. पूर्व मिस इंडिया सिनी शेट्टी ने उन्हें ताज पहनाया. नंदिनी के साथ, दिल्ली की श्रेया पूंजा पहली रनर-अप बनीं, तो वहीं मणिपुर की थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग दूसरी रनर-अप रहीं.

कौन हैं मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता?

Meet Nandini Gupta, The 19-Year-Old Rajasthan Girl Who Has Been Crowned Femina Miss India 2023Twitter

इस उपलब्लिध के बाद नंदिनी संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाली ग्रैंड मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के 71वें संस्करण में भारत का प्रतिनिधित्व भी करेंगी. कोटा की रहने वाली नंदिनी ने बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री ले रखी है. नंदिनी खुद को रतन टाटा से प्रभावित मानती हैं. इसके अलावा नंदिनी को प्रियंका चोपड़ा भी काफी प्रभावित करती हैं.

मिस वर्ल्ड के लिए करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

HereTwitter

जीत के बाद मिस इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने नंदिनी की जीत के क्षण की एक तस्वीर साझा की, साथ ही अपने कैप्शन लिखा, “दुनिया – यह यहां है! नंदिनी गुपरा ने हमारे मंच पर विजय प्राप्त की है और अपने मैगनेटिज्म, चार्म, धीरज और सुंदरता से हमारे दिलों पर कब्जा कर लिया है.”

”हमें बहुत गर्व है और हम उन्हें मिस वर्ल्ड के मंच पर देखने का इंतजार नहीं कर सकते. हमें आपकी यात्रा पर और ताज हासिल करने के लिए आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत पर बहुत गर्व है. आप हमेशा चमकती रहें. देवियों और सज्जनों, अपनी नई क्वीन, नंदिनी गुप्ता, फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का स्वागत करें.”

 

बता दें, Femina Miss India 2023 के भव्य कार्यक्रम में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे शामिल हुईं. वहीं, मनीष पॉल और भूमि पेडनेकर ने शो को होस्ट किया.