कौन है इरफान पठान के लिए टी20 विश्व कप में भारत का छठा गेंदबाज?

नई दिल्ली. पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान को लगता है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में शुरुआत से ही दीपक हुडा के साथ खेलना चाहिए. हुडा को आगामी मेगा आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम में चुना गया है. इस साल भारत के लिए पदार्पण करने के बाद प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस साल आयरलैंड दौरे पर अपना पहला टी20 शतक भी लगाया, जिसकी बदौलत उन्हें भारत की टी-20 टीम में नियमित रूप से जगह बनाने में मदद मिली.

पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘मुझे लगता है कि दीपक हुडा को पहले मैच से ही खेलना होगा क्योंकि वह छठे गेंदबाजी विकल्प हैं, कुछ ऐसा जो आपके लिए पिछले विश्व कप में परेशानी का सबब बना था. टीम के पास एक ऑप्शन होगा कि उन्हें मध्य क्रम में बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहिए या फिर छठा बॉलिंग ऑप्शन. लेकिन मुझे लगता है कि वे हुडा की गेंदबाजी के पक्ष में होंगे.’

पूर्व तेज गेंदबाज ने भी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में हुड्डा के चयन पर उन्हें ट्वीट कर बधाई दी. पठान ने ट्वीट किया, ‘टीम इंडिया की ओर से विश्व कप खेलने के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को बधाई. खासतौर पर दीपक हुडा के लिए यह बेहद खास दिन है. बहुत बढ़िया.’

पठान को यह भी लगता है कि अगर भारत टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करना चाहता है, तो वह अक्षर पटेल के ऊपर ऋषभ पंत को चुनेंगे. उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आप बाएं हाथ के बल्लेबाज को खेलने के नजरिए से देखते हैं, तो निश्चित रूप से पंत अक्षर से आगे खेलेंगे. यहां तक ​​कि अगर आप स्पिन विकल्पों को देखें तो मुझे लगता है कि अश्विन चहल के साथ खेलेंगे.