सिंगर केके (Singer KK) यानी कृष्ण कुमार कुन्नथ के निधन (Krishna kumar Kunnath death) के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ उनके फैंस शॉक्ड हैं. 53 साल की उम्र में उनका अचानक दुनिया से चले जाना, हर किसी को हैरान कर रहा है. कोलकाता में अपने कॉन्सर्ट के बाद केके की तबीयत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचने से पहले उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. केके का दुनिया से जाना म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका है. केके को फैमिली मैन कहा जाता था. केके ने कभी भी अपनी पसर्नल लाइफ को मीडिया के सामने जाहिर नहीं किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केके को बचपन में जिस लड़की से प्यार हुआ उसी का हाथ थामा और शादी की.
बॉलीवुड में एक-दो नहीं कई ऐसे गानों को सिंगर केके (Singer KK) ने अपनी आवाज दी, जो लोगों की जुबां पर आज भी हैं. कृष्ण कुमार कुन्नथ (Krishna kumar Kunnath) यानी केके के परिवार के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. अपने गानों से उन्होंने नेम, फेम सब हासिल किया, लेकिन अपनी फैमिली को हमेशा मीडिया से दूर रखा.
केके ने साल 1991 में अपनी लेडी लव ज्योति कृष्णा (Jyothy Krishna) के साथ शादी की. शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए. एक बेटा और एक बेटी. उनके बेटे का नाम नकुल कृष्ण कुन्नथ (Nakul Krishna Kunnath) और बेटी कान तमारा कुन्नथ (Tamara Kunnath) है.
प्यार के लिए जब केके ने की थी सेल्स की नौकरी
केके कॉमेडियन-होस्ट कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में एक शो के दौरान सिंगर डॉ. पलाश सेन और शान के साथ नजर आए थे. इस शो के दौरान केके ने अपनी लव लाइफ के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि ज्योति से शादी करने के लिए उन्हें सेल्स की नौकरी की थी, क्योंकि उनके ससुराल वाले किसी बेरोजगार लड़के के साथ अपनी लड़की की शादी नहीं करना चाहते थे. केके ने बताया था कि मैंने वह तीन महीने तक सेल्स का काम किया और फिर छोड़ दिया.
पत्नी-पिता के सपोर्ट ने बनाया सिंगर
अपनी पत्नी और पिता के सपोर्ट के चलते उन्होंने इस नौकरी को छोड़ा और म्यूजिक की राह चुनी. इसके बाद केके ने अपने लिए एक कीबोर्ड खरीदा और अपने दोस्तों शिबानी कश्यप और सैबल बसु के साथ मिलकर जिंगल्स बनाने लगे. तीनों ने मिलकर इस काम से पैसे भी कमाए, लेकिन केके इससे खास खुश नहीं थे.
1999 में आया था पहला एल्बम
केके का पहला एल्बम ‘पल’ 1999 में सामने आया. दो दशकों के बाद, ये गीत आज भी संगीत प्रेमियों के बीच हमेशा से पसंदीदा बना हुआ है. इसके बाद उन्होंने पीछे नहीं देखा और एक के बाद एक जल्द ही कई फिल्मों के लिए गाने गाकर चार्टबस्टिंग नंबर दिए.