कौन है लेडी डॉन मुंडी पासी? कछार की हिस्ट्रीशीटर है शाइस्ता परवीन की मददगार! पुलिस कर रही तलाश

Mundi Pasi: प्रयागराज के कछार इलाके की कुख्यात बदमाश लेडी डॉन मुंडी पासी ही शाइस्ता परवीन की लगातार मदद करती रही। उमेश पाल मर्डर केस के बाद से ही वह अतीक की पत्नी शाइस्ता को हर संभव मदद कर रही थी।

प्रयागराज: अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके गैंग की कमर टूट चुकी है। अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस के सुरक्षा घेरे में शूटर्स ने मार दिया। वहीं असद का पुलिस एनकाउंटर कर चुकी है। बाकी के बेटे जेल में हैं। लेकिन शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) का अभी तक पता नहीं लग सका है। अतीक की पत्नी की पुलिस और एसटीएफ को तलाश है। शाइस्ता की तलाश में पुलिस के रेडार पर लेडी डॉन मुंडी पासी है।
आखिर यह मुंडी पासी है कौन, जो शाइस्ता परवीन की हर संभव मदद में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक उमेश पाल की हत्या से पहले शाइस्ता ने खुद लेडी डॉन मुंडी पासी से मुलाकात की थी। इस दौरान अतीक का गनर एहतेशाम भी साथ में था। अब फरारी के दौरान यह गनर और लेडी डॉन ही हैं, जो शाइस्ता को हर बात की खबर दे रही हैं।

पुलिस के अनुसार कछार इलाके की रहने वाली मुंडी पासी आपराधिक प्रवृत्ति की महिला है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल वह जमानत पर रिहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडी पासी ने शाइस्ता की हरसंभव मदद की। कछार की इस बदमाश को पुलिस कौशांबी बॉर्डर तक तलाश रही है। गनर और लेडी डॉन दोनों फरार हैं।

शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद जब अतीक गैंग का नाम सामने आया, तब शाइस्ता ने साजिश में फंसाए जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया, जिसके बाद से फरार चल रही है। असद के एनकाउंटर और अतीक-अशरफ की हत्या के बाद से अभी तक शाइस्ता का पता नहीं लग सका है।