क्या आपने ऋषि कपूर की फिल्म ‘हिना’ देखी है? क्या आपको फिल्म ही हीरोइन याद है? जी हां, वही…पाकिस्तानी एक्ट्रेस, जिसने बॉलीवुड में आते साथ ही तहलका मचा दिया था। इस अभिनेत्री का नाम जेबा बख्तियार है। बता दें कि आज ही के दिन जन्मी जेबा को राज कपूर की खोज माना जाता है। जेबा ने फिल्म ‘हिना’ से बॉलीवुड में कदम रखा और फिर एक हिट देने के बाद अचानक जेबा गुमनाम हो गईं। लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर एक पाकिस्तानी अभिनेत्री को बॉलीवुड में कदम रखते साथ ही ऋषि कपूर की हीरोइन बनने का मौका कैसे मिल गया? आइए जानते हैं…
जेबा का जन्म 5 नवंबर 1965 को पाकिस्तान में हुआ था, उनका असली नाम शाहीन था। वह पाकिस्तान के एक बड़े वकील और नेता याहया बख्तियार की बेटी हैं। उनके पिता पाकिस्तान के क्वेटा शहर के हैं जबकि उनकी मां ब्रिटिश हैं। उन्होंने लाहौर और कतार से अपनी पढ़ाई पूरी की और पाकिस्तानी टीवी सीरियल अनारकली से एक्टिंग डेब्यू किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज कपूर हिना की खूबसूरती से इतने प्रभावित हो गए थे कि उन्होंने जेबा को फिल्म ‘हिना’ का ऑफर दे दिया और फिल्म में ऋषि कपूर की हीरोइन बन गईं।
फिल्म का गाना ‘मैं हूं खुशरंग हिना’ उस समय बहुत हिट हुआ था। इस फिल्म से जेबा को बॉलीवुड में पहचान मिली और रणधीर कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपरहिट हुई। इस फिल्म के बाद जेबा ने गिनी-चुनी फिल्में कीं लेकिन एक भी हिट नहीं हुई। फिल्में न मिलने से जेबा को फैंस भुलाने लगे। उनका चार्म कम हो गया। धीरे-धीरे उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना भी बंद हो गया। इसके बाद जेबा ने घर बसाने के बारे में सोचा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेबा ने चार शादियां की हैं।
जेबा ने सबसे पहले सलमान वालियानी से निकाह किया और उनकी एक बेटी भी हुई। लेकिन दोनों का जल्द ही तलाक हो गया। इसके बाद जेबा ने सिंगर अदनान सामी से शादी की। अदनान और जेबा का एक बेटा अजान भी है। जेबा की ये शादी भी दो साल से ज्यादा टिक नहीं पाई। 1997 में दोनों का तलाक हो गया ।