नई दिल्ली. एफबीआई की दस मोस्ट वांटेड भगोड़ों की सूची में “क्रिप्टो क्वीन” के नाम से मशहूर रुजा इग्नाटोवा का नाम भी जोड़ दिया गया है. रुजा पर आरोप है कि उसने अपनी क्रिप्टोकरेंसी कंपनी वनकॉइन के माध्यम से लाखों निवेशकों से 4 बिलियन डॉलर से अधिक की ठगी की है.
बुल्गारिया की नागरिक रुजा के खिलाफ यूएस फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने 1,00,000 डॉलर का इनाम रखा है. रुजा उस समय ग्रीस से गायब हो गई थी, जब उनके खिलाफ अक्टूबर 2017 में अमेरिकी अधिकारियों ने गिरफ्तारी के लिए एक मुहरबंद अभियोग और वारंट जारी किया था.
ये भी पढ़ें – कैसे इस कपल ने बिटकॉइन में चुराए 8 बिलियन डॉलर? नहीं छोड़ा कोई सुराग, फिर भी धरे गए
रुजा के बारे में यह जानती है दुनिया
वर्ष 2014 में रुजा इग्नाटोवा ने वनकॉइन नाम की एक कंपनी लॉन्च की थी, जिसका उद्देश्य दुनिया की नंबर 1 वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन को रिप्लेस करना था. वनकॉइन अमेरिका सहित दुनियाभर में कार्य करती है, और एक समय कंपनी ने उसके पास कम से कम 3 मिलियन निवेशक होने का दावा भी किया था.
42 वर्षीय रुजा ने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई पूरी की और वह मैकिन्से में भी कार्य कर चुकी है. उसने अपने पेआउट के लिए ग्लोबल नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए एक्सचेंज में अपने दोस्तों और फैमिली को ही कॉइन बेचे. उसने अपने सहयोगी साजिशकर्ताओं के साथ मिलकर वर्ष 2014 की चौथी तिमाही से वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही तक कम से कम 3.4 बिलियन डॉलर और संभवतः 4 बिलियन डॉलर से अधिक हड़प लिए.
वहीं, एएफपी समाचार एजेंसी के अनुसार, वनकॉइन को किसी भी सुरक्षित, स्वतंत्र ब्लॉकचेन जैसी किसी तकनीक पर आधारित नहीं था, जैसा कि अन्य क्रिप्टोकरेंसी हैं.
पॉन्जी स्कीम थी ये
एक अधिकारी का हवाला देते हुए, एजेंसी ने कहा कि वनकॉइन पूरी तरह से एक पॉन्जी स्कीम थी, जिसमें शुरुआती निवेशकों को अन्य निवेशक खोजने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और उनके पैसों में से ही पहले वाले निवेशकों को पैसा दिया जाता है.
2017 में लापता हो गई थी रुजा
जब अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ताओं ने वनकॉइन की जड़ तक पहुंचने की कोशिश की तो रुजा वर्ष 2017 में गायब हो गई. रुजा ने 25 अक्टूबर 2017 को सोफिया, बुल्गारिया से एथेंस, ग्रीस में ट्रैवल किया और तब से उसे किसी ने नहीं देखा है.
अमेरिका ने वर्ष 2019 में उसके खिलाफ एक आरोप-पत्र दाखिल किया था, जिसमें उसे मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश रचने और सिक्योरिटीज़ फ्रॉड का आरोपी बनाया गया है. साथ ही 11 मई 2022 को यूरोपोल ने भी रुजा इग्नाटोवा को अपनी सबसे वांछित लोगों की सूची में शामिल कर लिया था और उसके ठिकाने की जानकारी देने वालों के लिए 5,000 यूरो के इनाम की घोषणा भी की थी.
रुजा के भाई को किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि रुजा के भाई कोन्स्टेंटिन इग्नाटोव को मार्च 2019 में लॉस एंजिल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था. बाद में अमेरिकी अधिकारियों के साथ एक सौदे में धोखाधड़ी के लिए उसे दोषी भी ठहराया गया था.
उसके दो अन्य साथी, सेबस्टियन ग्रीनवुड और अटॉर्नी मार्क स्कॉट को अमेरिकी जांच एजेंसियां गिरफ्तार कर चुकी है. ग्रीनवुड को 2018 में थाईलैंड में हिरासत में लिया गया था और फिर अमेरिका में उसे लाया गया था, जहां वह कोर्ट में चल रहे ट्रायल के चलते कोर्ट में बंद है. वहीं, अमेरिकी अटॉर्नी मार्क स्कॉट को नवंबर 2019 में समूह के लिए $400 मिलियन की लॉन्डरिंग का दोषी ठहराया गया था.