बीते गुरुवार को पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी हत्या उस समय हुई जब वह मंदिर के सामने धरने पर बैठे हुए थे. सुधीर सूरी की दिन-दिहाड़े हुई हत्या एक बार फिर से पंजाब की कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल खड़े कर गई है.
सुधीर सूरी को मारी गईं 4 गोलियां
बता दें, सुधीर सूरी शिवसेना (एच) में पार्टी का बड़ा चेहरा माने जाते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुधीर सूरी के शरीर में चार गोलियां लगी थीं. जिसमें से दो गोलियां उनकी छाती पर, एक गोली पेट के पास और एक गोली कंधे से लग कर निकली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या हुई तब वह कूड़े में मूर्ति मिलने पर विरोध जता रहे थे. वह गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवान की मूर्ति मिलने को लेकर वहां धरने दे रहे थे. इसी दौरान भीड़ का फायदा उठा कर उन पर हमला कर दिया गया. 4 गोलियां लगने के बाद शिवसेना के कार्यकर्ता सूरी को अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
गैंगस्टर लंडा ने ली हत्या की जिम्मेदारी
इस हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा ने ली है. फेसबुक पर पोस्ट डालकर लंडा ने यह जिम्मेदारी ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लंडा पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में आतंकी नेटवर्क ऑपरेट कर रहा है.
सुधीर सूरी के साथी कौशल शर्मा ने मीडिया को बताया की शिव सेना नेता को उनकी हत्या की पहले से आशंका थी. कौशल किशोर के अनुसार उन्होंने साथियों के साथ हुई बैठक में कहा था की, ‘मुझे यकीन है कि मेरी हत्या हो जाएगी. इसलिए मेरे साथी हमेशा हिंदू समाज के प्रति अपनी आवाज बुलंद करते रहें.’
उन्होंने कहा कि सुधीर सूरी ने यह बातें रात को कही थी कि उनको अब ऐसा लगता है कि उसकी हत्या हो जाएगी. इसलिए जो मेरे कार्य हैं उन को उजागर करते रहना तथा हिंदू समाज के प्रति अपनी आवाज उठाते रहना. जहां भी कोई हिंदू समाज के प्रति गलत भावना गलत प्रचार हो. उसको रोकने के लिए अपनी आवाज उठाते रहना.
सुधीर सूरी की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने आज पंजाब बंद का आह्वान किया है. शिवसैनिक दुकानें बंद करवाने को लेकर लोगों से बहस कर रहे हैं. वहीं दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में हुई हत्या के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस ने राज्य के हिंदू नेताओं और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है.
बेटे ने मांगा शहीद का दर्जा
सुधीर सूरी की हत्या के बाद उनके बेटे ने अपने पिता को शहीद का दर्जा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर उनके पिता को शहीद का दर्जा नहीं दिया गया तो वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. उधर, अबोहर जिले में बजरंग दल हिंदुस्तान ने शनिवार को बंद का एलान किया है. अबोहर के प्राइवेट स्कूलों के संगठन रासा ने भी स्कूलों में शनिवार की छुट्टी घोषित कर दी है.