पाकिस्तानी फिल्म ढाई चाल (Dhai Chaal) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में भारत के लिए पाकिस्तान की नफरत को दिखाया गया है. खास बात यह है कि ये फिल्म दिवंगत पाकिस्तानी एक्टर राशिद नाज को डेडिकेट की गई है. एक्टर का निधन इस साल जनवरी में हुआ था और इस फिल्म में राशिद ने लीड रोल प्ले किया है. ऐसे में पाकिस्तानी एक्टर राशिद नाज़ (Rasheed Naz) के बारे में जानना सामयिक रहेगा.
पाक एक्टर राशिद नाज़ कौन थे?
राशिद नाज़ पाकिस्तानी फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता थे. राशिद का जन्म 9 सितंबर 1948 को पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1971 में एक पश्तो टेलीविजन नाटक (play) से की थी. उन्होंने पश्तो, उर्दू, हिंदको भाषा के नाटकों में काम किया. राशिद का पहला उर्दू नाटक एक था गांव (Aik Tha Gaoon) था. उनका पॉपुलर नाटक नमोस (Namoos) था.
2015 में आई फिल्म बेबी में नजर आए थे
बाद में, 1988 में, रशीद नाज़ ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की, जब उन्हें ज़मा जंग (मेरी जंग) में काम करने का मौका मिला. फिल्म पश्तो में बनी थी. बाद में, उन्होंने सैयद नूर द्वारा निर्देशित अपनी पहली उर्दू फिल्म डकैत में काम किया. राशिद ने पश्तो, हिंदी और उर्दू फिल्मों में काम किया. उन्होंने नीरज पांडे द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म “बेबी (Baby)” में भी भूमिका निभाई है, जिसमें अक्षय कुमार, केके मेनन, तापसी पन्नू, अनुपम खेर जैसे कलाकार शामिल हैं. उन्होंने मौलाना मोहम्मद रहमान की भूमिका निभाई. उनका रोल छोटा था लेकिन यह काफी प्रभावशाली पाया गया.
17 जनवरी 2022 को हो गया निधन
राशिद का एक्टिंग करियर 40 साल का था. इसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक अच्छी परफॉर्मेंस दी. उन्हें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए पाकिस्तान सरकार द्वारा प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस अवार्ड दिया गया था. राशिद नाज़ का 73 साल की उम्र में इस्लामाबाद में निधन हो गया. उन्होंने 17 जनवरी 2022 को अंतिम सांस ली.
कब रिलीज होगी फिल्म ढाई चाल?
फिल्म ढाई चाल को राशिद नाज़ की लास्ट मूवी कहा जा सकता है. फिल्म में आयशा उमर और शामून अब्बासी के अलावा हुमायूं अशरफ, अदनान शाह टीपू, तकी अहमद, सलीम मेराज, आरिज चौधरी, फ़राज़ मारी, जमाल गिलानी, पाकीज़ा खान और अन्या हसन अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म इसी साल गर्मियों में रिलीज हो सकती है. भारत के खिलाफ propaganda फैलाने की वजह से भारत में भी इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है.