मोहम्मद शमी भारत की टेस्ट टीम के नियमित सदस्या हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भी वो भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि, उन्होंने आखिरी टी20 मैच पिछले साल नामीबिया के खिलाफ खेला था।
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 के अंतर से जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए तैयार है। हालांकि, आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल कोई भी खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है। दोनों टीमों के कोच तक अलग हैं। आयरलैंड के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण को भारत को कोट बनाया गया था, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद भारत को तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन वनडे मैच भी खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2022 में अब थोड़ा ही समय बचा है। ऐसे में भारत के लिए यह टी20 सीरीज बेहद अहम रहने वाली है। चयनकर्ता हर खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे और अब उन खिलाड़ियों को ही मौका दिया जाएगा, जो विश्व कप की टीम में जगह बनाने की रेस में सबसे आगे हैं। कोच द्रविड़ पहले भी कह चुके हैं कि इस सीरीज से या अगली सीरीज से वो उन 15-20 खिलाड़ियों को मौका देंगे, जो ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप खेलने जाएंगे।
विश्व कप टीम से बाहर हो सकते है शमी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भुवनेश्वर कुमार को चुना जा सकता है, लेकिन मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखा जा सकता है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार चयनकर्ता शमी को टी20 विश्व कप के लिए नहीं देख रहे हैं, क्योंकि वो इस फॉर्मेट के लिए फिट नहीं हैं। चयनकर्ता युवा गेंदबाजों पर निवेश करना चाहते हैं और विश्व कप से पहले उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहते हैं। चयनकर्ता भुवनेश्वर कुमार को चुन सकते हैं, लेकिन शमी शायद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भुवनेश्वर कुमार को चुना जा सकता है, लेकिन मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखा जा सकता है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार चयनकर्ता शमी को टी20 विश्व कप के लिए नहीं देख रहे हैं, क्योंकि वो इस फॉर्मेट के लिए फिट नहीं हैं। चयनकर्ता युवा गेंदबाजों पर निवेश करना चाहते हैं और विश्व कप से पहले उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहते हैं। चयनकर्ता भुवनेश्वर कुमार को चुन सकते हैं, लेकिन शमी शायद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे।
मोहम्मद शमी एक जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे और इंग्लैंड के खिलाफ मैच में खेलते दिखेंगे। यह मैच पिछले साल शुरु हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। पांच मैचों की इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ था। भारतीय टीम में कोरोना के मामले सामने आने के बाद पिछले साल इस टेस्ट मैच को स्थगित कर दिया गया था।
शमी ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 2021 टी20 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वो भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।