Brahmastra 2 में कौन बनेगा देव? क्या होगी कहानी? रिलीज से लेकर नई एंट्री तक, अयान मुखर्जी ने बताया सब

अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1-शिवा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। अयान ने फिल्म के हिट होते ही दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट कर दी है। उन्होंने दूसरे पार्ट की कहानी से लेकर देव के किरदार और रिलीज डेट के बारे में अहम जानकारी दी।

brahmastra part 2 dev
अयान मुखर्जी ने देव और ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ के बारे में अहम जानकारी दी। फोटो: epicture.timesgroup.com and Twitter

अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र-पार्ट 1: शिवा’ को कमाल को रिस्पॉन्स मिल रहा है। भले ही लोगों को फिल्म की कहानी कुछ खास पसंद नहीं आई, लेकिन इसके वीएफएक्स और शाहरुख खान का वानर अस्त्र अवतार बहुत पसंद आ रहा है। फैंस ने एक तरफ फिल्म में शाहरुख खान के वानर अस्त्र वाले रोल को बढ़ाने की मांग करनी शुरू कर दी है। दूसरी ओर वो यह भी जानना चाहते हैं कि ‘ब्रह्मास्त्र-पार्ट 2: देव’ कब आएगी। अयान मुखर्जी ने अब ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ के बारे में जानकारी दी है। साथ ही बताया है कि देव का किरदार कैसा होगा
Brahmastra: Part 1-Shiva movie के खत्म होने पर मेकर्स ने इसमें दूसरे पार्ट की छोटी सी झलक दिखाई थी। इसमें हिंट दिया गया था कि दूसरे पार्ट में मेन फोकस देव के किरदार पर होगा। इसी हिंट और दूसरे पार्ट की झलक ने फैंस के बीच Brahmastra 2 के लिए उत्सुकता बढ़ा दी है। ‘ब्रह्मास्त्र’ के पहले पार्ट को बनने में ही 10 साल का वक्त लग गया। ऐसे में फैंस बेचैन हैं कि दूसरा पार्ट कब आएगा। कहीं इसमें भी तो लंबा वक्त नहीं लगेगा? Ayan Mukerji ने इन सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं। साथ ही बताया है कि देव का किरदार कौन सा एक्टर निभाएगा।

‘ब्रह्मास्त्र-पार्ट 2’ की कहानी तैयार, 2025 में होगी रिलीज
अयान मुखर्जी ने ‘न्यूज18’ के साथ बातचीत में बताया कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के पहले और दूसरे पार्ट की कहानी एकदम तैयार है। लेकिन अब तक पूरा ध्यान ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1-शिवा’ पर था क्योंकि इसमें ‘ब्रह्मास्त्र’ की नींव रखी गई थी। इसमें कहानी को सेट करना था। अयान मुखर्जी ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य फिल्म को कम वक्त में बनाना है। हम नहीं चाहते कि इस फिल्म में पहले पार्ट जितना वक्त लगे। कोशिश है कि दूसरा पार्ट तीन साल में रिलीज हो जाए। अब हम फिल्ममेकिंग का प्रोसेस समझ गए हैं। अभी एक फिल्म का एक्सपीरियंस है तो इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि हम ‘ब्रह्मास्त्र-पार्ट 2: देव’ को तीन साल में रिलीज करने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।’

कौन होगा देव? नए किरदारों की होगी एंट्री
इस हिसाब से देखा जाए तो ‘ब्रह्मास्त्र-पार्ट 2: देव’ 2025 में रिलीज होगी। अयान मुखर्जी ने बताया कि फिल्म का दूसरा पार्ट पहले पार्ट से भी बड़ा और आलीशान होगा। दूसरे पार्ट में दर्शकों को ‘ब्रह्मास्त्र’ से जुड़े अपने सारे सवालों और प्रॉब्लम के जवाब मिल जाएंगे। उन्हें इसकी कहानी बहुत पसंद आएगी। अयान मुखर्जी ने कहा, ‘दूसरे पार्ट में इस सवाल का जवाब भी मिल जाएगा कि देव कौन है। साथ ही कई नए किरदारों की भी एंट्री होगी। मैं पूरी ताकत के साथ दूसरी पार्ट को शुरू करने को लेकर बेताब हूं।’ ‘ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे पार्ट में देव के किरदार के लिए अब तक ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह का नाम चर्चा में था। लेकिन अब कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन भी इस रेस में शामिल हैं।

brahmastra shah rukh

ब्रह्मास्त्र में वानर अस्त्र बने शाहरुख खान, फोटो: Insta/officialprimefocus

कुछ हफ्तों के ब्रेक के बाद दूसरे पार्ट की तैयारी
अयान मुखर्जी ने बताया कि दूसरे पार्ट की स्क्रिप्ट शुरुआती स्टेज में है। जिस दिन फिल्म रिलीज हुई, उस दिन भी उन्होंने घर पहुंचने के बाद दूसरे पार्ट की स्क्रिप्ट पर काम किया था। अयान मुखर्जी ने यह तो बता दिया कि दूसरा पार्ट 2025 में रिलीज होगा और कहानी भी तैयार है। पर शूटिंग कब शुरू होगी, इस बारे में कुछ नहीं बता पाए। दूसरा पार्ट बनाने से पहले अयान मुखर्जी एक ब्रेक लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पहले पार्ट को बनाने में उन्होंने कई साल लगाए और अब एक वेकेशन पर जाना चाहते हैं।

बहुत पावरफुल होगा देव का किरदार
वहीं एक अन्य इंटरव्यू में अयान मु्खर्जी ने बताया कि देव पूरे ‘अस्त्रवर्स’ का एक सेंट्रल कैरेक्टर होगा, जो आज के और पुराने दौर को जोड़ेगा। अयान मुखर्जी ने यह तो नहीं बताया कि देव के किरदार में वह किस एक्टर को साइन करेंगे, पर यह जरूर कहा कि वह अकसर सबसे पूछते रहते हैं कि किसे साइन किया जाए। अयान मुखर्जी ने यह भी कहा कि वह सही वक्त पर देव को लोगों के बीच लेकर आएंगे। कुछ ही हफ्तों में वह देव के किरदार पर काम शुरू कर देंगे। अयान मुखर्जी के मुताबिक, देव का किरदार बहुत पावरफुल होगा, जिसके लिए वह बहुत एक्साइटेड हैं।

‘ब्रह्मास्त्र-पार्ट 1’ की 4 दिन की कमाई
बात करें ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1-शिवा’ की तो रिलीज के चार दिनों के अंदर ही इसने देशभर में 138.08 करोड़ कमा लिए हैं। 9 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, अक्किनेनी नागार्जुन और शाहरुख खान नजर आए। डिंपल कपाड़िया भी एक छोटे से रोल में दिखीं।