मंडी आदमपुर में उपचुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी । उपायुक्त महोदय ने भी सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने के आदेश दिये । इसके बावजूद जो आज के समाचार हैं , उनमें हिसार के लोक निर्माण विश्राम गृह में निकाय मंत्री डाॅ कमल गुप्ता द्वारा कार्यकर्त्ताओं की बैठक लेने और मंडी आदमपुर के चुनाव के लिए निर्देश देने के समाचार प्रमुख रूप से छाये हुए हैं जबकि डाॅ कमल गुप्ता का कहना है कि उन्होंने कोई बैठक नहीं बुलाई थी । कार्यकर्त्ता ही आ गये और कुछ चर्चा चल पड़ी लेकिन यह कोई बैठक बुलाई नहीं गयी थी । दूसरी ओर पत्रकारों का कहना है कि बाकायदा मंत्री जी की तस्वीर के साथ भाजपा की ओर से सुरेश धूपवाला ने मीडिया को यह जानकारी दी और बात उछलने पर यह जानकारी वापिस लेने और प्रकाशित न करने का अनुरोध किया गया ! यानी दाल में कुछ तो काला है ! यूं ही यह मामला नहीं उछला ! यूं ही चिंगारी नहीं सुलगी । कहीं तो धुआं उठा था ।
2022-10-05