Whoever becomes the chairman or MLA, but our candidate is only a lotus flower: Avinash Rai Khanna

चेयरमैन या विधायक जो भी बने परंतु हमारा प्रत्याशी केवल कमल का फूल हैं : अविनाश राय खन्ना

भारतीय जनता पार्टी अर्की मंडल की कार्यसमिति की बैठक  मंडल के अध्यक्ष डीके उपाध्याय ने की ! इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने उपचुनाव हेतु कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के साथ साथ ही कार्यकर्ताओं को पार्टी के चुनाव चिन्ह के प्रति वफादार रहने की शपथ भी दिलाई ! उनका कहना था कि आने वाले उपचुनाव सहित 2022 के विधानसभा चुनाव भी भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी कार्यकर्ता इस विश्वास के साथ कार्य करें ! क्योंकि पार्टी के दोनो पहिए संगठन व सरकार मिल कर प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रहे हैं ! साथ ही प्रदेश सरकार को केंद्र का भी आशीर्वाद है ! खन्ना ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि संगठन जो भी कार्य हमें सौंपता है हम उसे समय पर ईमानदारी के साथ पूर्ण करें ! दूसरे प्रदेश व केंद्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुचाये ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके !

उन्होने केंद्र व प्रदेश की विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र किया ! उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि आज वे यहां से शपथ लेकर जाएं कि कभी भी अपनी पार्टी की जीत के बारे में नकारात्मक सोच न रखें ! खन्ना ने कहा कि चेयरमैन या विधायक जो भी बने परंतु हमारा प्रत्याशी केवल कमल का फूल चुनाव चिन्ह हैं ! उन्होने कहा कि भाजपा व्यक्ति आधारित पार्टी नहीं है ! भाजपा में नेता कर्म से पैदा होते हैं जबकि कांग्रेस में नेता जन्म से पैदा होते हैं यही कारण है कि भाजपा में एक चाय बेचने वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है ! तीन सत्रीय इस कार्यसमिति की बैठक के दूसरे सत्र में प्रदेश के संगठन मंत्री पवन राणा ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से पन्ना प्रमुख कमेटियों,महासंपर्क अभियान,ग्राम केंद्र प्रशिक्षण योजना,पंच परमेश्वर सम्मेलन की कार्य योजना,33 प्रतिशत अनुसूचित जाति बहुल बूथों, आईटी प्रकोष्ठ-त्रिदेवों की रचना,मंडल के मोर्चाें के प्रवास,प्रशिक्षण,विस्तारक योजना,सम्मेलन तथा रैलियों आदि पर चर्चा की तथा उनसे फीडबैक भी ली ! इसके साथ ही अर्की निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव, मंडल स्तरीय खंड योजना  तथा मंडल के प्रकोष्ठों के प्रशिक्षण सम्मेलन तथा प्रवास पर चर्चा व कार्य योजना आदि विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई ! समिति के पहले सत्र की बैठक प्रातः दस बजे से आरंभ हुई व दोपहर दो बजे प्रदेश प्रभारी के भाषण से संपन्न हुई !