Kotak Mahindra, पिडीलाइट और पिरामल एंटर समेत इन छह शेयर की आज क्यों हो रही है चर्चा?

आप पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयरों को ₹890 के लेवल पर खरीद सकते हैं. पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयर जल्द ही 1020 के टारगेट को देख सकते हैं. पिरामल एंटरप्राइजेज में आपको ₹840 का स्टॉपलॉस रखना चाहिए.

stock-ide

शुक्रवार को ये छह शेयर करा सकते हैं आपकी कमाई

नई दिल्ली: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार कमजोरी पर बंद हुए हैं. आईटी और ऑटो कंपनियों के शेयरों में कमजोरी की वजह से बीएसई सेंसेक्स 70 अंक गिरकर 60836 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 18050 अंक के ऊपर बंद होने में सफल रहा. कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा, “शेयर बाजार इस समय दिशाहीन अवस्था में काम कर रहा है. ट्रेडर वास्तव में इंतजार कर रहे हैं कि शेयर बाजार कोई निश्चित रुख लेकर आगे बढ़े. अगर बाजार में तेजी लाने वाले ट्रेडर की बात करें तो वह 18150 को ब्रेक आउट लेवल मान रहे हैं और निफ्टी अगर इसके ऊपर बंद होता है तो यह 18250-18300 के लेवल पर पहुंच सकता है.”

अगर शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ती है तो निफ्टी 17950 के नीचे फिसल सकता है. अगर निफ्टी 17950 का लेवल तोड़ता है तो यह 17800 की तरफ बढ़ सकता है. अगर आप भी शेयरों में निवेश से कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको शुक्रवार के कारोबार के लिए 6 शेयरों का आइडिया बता रहे हैं, जिनमें निवेश कर आप कमाई कर सकते हैं.

एक्सपर्ट का कहना है कि आप पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयरों को ₹890 के लेवल पर खरीद सकते हैं. पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयर जल्द ही 1020 के टारगेट को देख सकते हैं. पिरामल एंटरप्राइजेज में आपको ₹840 का स्टॉपलॉस रखना चाहिए.

शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप शेयरों में निवेश से कमाई करना चाहते हैं तो पिडीलाइट इंडस्ट्रीज के शेयरों को 2640 के लेवल पर खरीद सकते हैं. पिडी लाइट इंडस्ट्रीज के शेयर जल्द ही 2900 का टारगेट छू सकते हैं. अगर आप पिडीलाइट इंडस्ट्रीज के शेयरों में स्टॉपलॉस लगाना चाहते हैं तो इसका लेवल 2550 हो सकता है.

अगर आप शेयरों में निवेश से कमाई करना चाहते हैं तो पारस डिफेंस के शेयर को ₹650 के लेवल पर खरीद सकते हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि जल्द ही पारस डिफेंस के शेयर ₹700 के टारगेट को छू सकते हैं. पारस डिफेंस में आपको ₹620 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

चोला फाइनेंस के शेयरों को ₹755 के लेवल पर खरीद कर ₹800 के टारगेट के लिए रखा जा सकता है. चोला फाइनेंस में ₹730 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

एक्सपर्ट का कहना है कि कोटक महिंद्रा बैंक के नवंबर फ्यूचर को ₹1910 के लेवल पर बेच देना चाहिए. एक्सपर्ट का कहना है कि कोटक महिंद्रा बैंक फ्यूचर का टारगेट 1845 रखा गया है, इसके साथ ही इसका स्टॉपलॉस 1945 रखा गया है.