Ashish Vidyarthi ने ‘फ्लाइट’ में सफर के दौरान क्यों कहा, ‘मैं कबाड़ी वाला हूं’?, वीडियो वायरल है

Indiatimes

फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो एक महिला के सवाल के जवाब में खुद को कबाड़ी वाला कहते हुए सुनाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आशीष विद्यार्थी फ्लाइट में सफर कर रहे हैं. इस दौरान एक महिला सहयात्री उनसे पूछती है, ‘मैंने आपको कहीं देखा है’. जवाब में आशीष कहते हैं, ‘मैं कबाड़ी वाला हूं’.

एक्टर आशीष अपने सहयात्री से बड़े ही फनी अंदाज में बात कर रहे हैं. महिला के पति कहता है, ‘शायद मूवीज में देखा है’. वीडियो में महिला कहती है, ‘मैं बहुत ही कम फ़िल्में देखती हूं’. इस पर आशीष मजाकिया लहजे में कहते हैं, ‘मैं कहां मूवीज में काम करूंगा, मैं कबाड़ी वाला हूं, मेरा तो दातून का बिजनेस है.’ वीडियो के अंत में आशीष बच्चे से बिस्किट मांग कर खा लेते हैं.

वायरल वीडियो को अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘फ्लाइट लेट हुई तो क्या हुआ, जिंदगी चलती रहनी चाहिए. चंडीगढ़ के लिए उड़ान के दौरान मैंने एक प्यारे जोड़े से बातचीत की. मैंने बच्चे का बिस्किट खा लिया.’ आशीष विद्यार्थी का यह वीडियो अब जनता का दिल जीत रहा है.