स्कूटी या स्कूटर का माइलेज सामान्यतौर पर बाइक से कम होता है? कभी सोचा है? उदाहरण के तौर पर आप होंडा की 125 सीसी की एक्टिवा ले लीजिए और होंडा की ही 125 सीसी की सुपर स्पलेंडर ले लीजिए. एक्टिवा जहां 47 किमी प्रति घंटे की माइलेज देगी वहीं सुपर स्पलेंडर 57 किमी प्रतिघंटे का. इतना अंतर क्यों?
आप इन दोनों गाड़ियों का वजन भी देखेंगे तो स्कूटी का वजन जहां 111 किग्रा है, वहीं बाइक का वजन 122 किग्रा है. स्पेस की बात करें तो भी आपको स्कूटी में बाइक की तुलना में ज्यादा स्पेस दिखता है. स्कूटी में आप आगे सामान रख सकते हैं. तो वजन और स्पेस वाला भी आपका अंदाजा माइलेज पर आकर फेल हो जाता है.
पहिए का साइज
ऐसे में आप सोचते हैं होंगे कि किस वजह से माइलेज में अंतर है. इसका जवाब है पहिए की साइज की वजह से. स्कूटी का पहिया छोटा है, वहीं स्कूटर का पहिया बड़ा होता है. दरअसल, बाइक के पहिए बड़े होते हैं. ऐसे में वह इंजन के एक चक्कर में ज्यादा दूरी तय कर लेते है. वहीं, स्कूटी का पहिया छोटा होता है, इसलिए वह कम दूरी तय कर पाता है.