अमिताभ बच्चन की 11 साल की पोती आराध्या बच्चन (Amitabh Bachchan’s Granddaughter Aaradhya Bachchan) ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. एक यूट्यूब चैनल ने आराध्या के खिलाफ़ फ़ेक न्यूज़ चलाई थी जिसके बाद बच्चन परिवार ने चैनल को कोर्ट में घसीटने का निर्णय लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 20 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होगी.
आराध्या बच्चन ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाज़ा क्यों खटखटाया?
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पोती और एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. आराध्या भी अक्सर अपनी प्यारी फ़ोटोज़, फ़ैशन चॉइस, स्कूल के वीडियोज़ की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक यूट्यूब चैनल ने आराध्या के स्वास्थ्य को लेकर फ़ेक न्यूज़ चलाई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आराध्या बच्चन माइनर हैं और इसलिए ऐसे रिपोर्ट्स के खिलाफ़ एक्शन लिया गया है. याचिका में कम से कम 10 एंटीटीज़ के नाम हैं और उनसे वीडियो डिलीट करने के लिए कहा गया है.
बच्चन परिवार के नाम से फ़ायदा उठाने की मंशा?
लॉ फ़र्म आनंद ऐंड नायक ने याचिका दायर की है. याचिका के अनुसार, अभियुक्त का मकसद बच्चन परिवार के नाम और रुतबे से लाभ पाना है. अभियुक्त ने ये नहीं सोचा कि अभियोगी और उसके परिजनों को को इससे कितनी क्षति पहुंचेगी. तथाकथित यूट्यूब चैनल्स पर आराध्या के बारे में फ़ेक न्यूज़ फैलाने का आरोप लगाया गया है.
अक्सर ट्रोल्स का निशाना बन जाती है आराध्या
आराध्या को अक्सर ट्रोल्स अपना शिकार बना लेते हैं, सोशल मीडिया पर भी उसके खिलाफ़ काफ़ी बुरा-भला कहा जाता है. ‘बॉब बिस्वास’ के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन ने ट्रोल्स को जमकर लताड़ा था. आराध्या के खिलाफ़ फैलाई जाने वाली नेगेटिविटी पर जूनियर बच्चन ने कहा, ‘मैं इस तरह की हरकतें बरदाश्त नहीं कर पाता. मैं एक पब्लिक फ़िगर हूं ये ठीक है लेकिन मेरी बेटी पर बोलना ठीक नहीं है. अगर तुम्हें कुछ कहना है मेरे मुंह पर आकर कहो.’