नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय फलक पर तेजी से कदम बढ़ाने की रणनीति पर काम करना शुरू किया और अलग-अलग राज्यों में संगठन विस्तार से लेकर चुनावी तैयारियां शुरू की। मिशन 2024 भी पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आज से नौ महीने पहले दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया और तभी से सत्येंद्र जैन जेल में हैं। अब सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति को लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में उपमुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद पार्टी के सामने दिल्ली में सरकार के स्तर पर तो सबसे बड़ी चुनौती सामने आई ही, वहीं संगठन में भी इनकी भरपाई करना आसान नहीं होगा। सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद उनके सभी विभागों समेत सिसोदिया के पास इस समय 18 विभाग थे और अब उनके बाद विभागों का बंटवारा करना भी आसान नहीं रहेगा। मनीष सिसोदिया ने पार्टी की प्रमुख योजनाओं का नेतृत्व करने में बड़ी भूमिका निभाई है।
‘काम बाधित ना हों, इसलिए इस्तीफा मंज़ूर किया’
2023-03-01