कोच राहुल द्रविड़ को क्यों ड्रिंक्स लेकर जाना पड़ा ग्राउंड, विराट और हार्दिक क्या हुई बातचीत?

प्रैक्टिस के दौरान कोच राहुल द्रविड खिलाड़ियों के साथ. (BCCI Twitter Page)

प्रैक्टिस के दौरान कोच राहुल द्रविड खिलाड़ियों के साथ

मेलबर्न. टी20 वर्ल्ड कप में रविवार (23 अक्टूबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है. क्रिकेट फैंस से खचाखच भरा मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम (MCG) में टॉस जीतकर भारत पाकिस्तान को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया. पाकिस्तान ने पहली पारी में इफ्तिखार और मसूद के अर्धशतकों की बदौलत भारत को 160 रन का लक्ष्य दिया.

भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब स्टार्ट किया और उनके 4 विकेट सिर्फ 40 रन के स्कोर पर गिर गए, अब क्रीज पर विराट कोहली और हार्दिक पंड्या मौजूद हैं. भारत की इनिंग के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं, और भारत 4 विकेट पर 50 रन खाेकर संघर्ष कर रहा है.

भारत संकट में है और इसी दौरान 10 ओवर के बाद ड्रिंक ब्रेक होता है, और फिर जो होता है, उसे शायद पहले किसी नहीं देखा होगा. इस ड्रिंक्स ब्रेक में पहली बार ऐसा हुआ कि खुद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ड्रिंक्स लेकर मैदान पर पहुंच गए. वह मैदान पर विराट कोहली और हार्दिक पंड्या से मशवरा करते हैं. इस दौरान हर्षल पटेल और यजुवेंद्र चहल जो आज टीम से बाहर थे, वह भी मौजूद थे.

लेकिन सारी बातचीत द्रविड़ कोहली और हार्दिक पंड्या के बीच होती रही. ड्रिंक्स ब्रेक के बाद नवाज गेंदबाजी के लिए आते हैं और पहला पहली ही गेंद पर हार्दिक उन्हें कवर पर शानदार छक्का जड़ देते हैं और इस तरह से टीम पर दबाव कम करने की कोशिश करते हैं. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाते हुए अगले पांच ओवर में टीम का स्कोर 102 पर 4 कर देते हैं.

इस दौरान विकेट एक भी नहीं गिरा और दोनों खिलाड़ियों के बीच 70 रन की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी होती है. इस वक्त तक लग रहा है कि मैच भारत के पक्ष में है, जिस तरह का टेंपरामेंट दोनों खिलाड़ियों ने दिखाया है. वह काबिलेतारीफ है. स्टेडियम में पाकिस्तानी फैंस के बीच सन्नाटा है, वहीं भारतीय फैंस पूरी तरह से उत्साह से लबरेज दिखाई दे रहे हैं.