Asia Cup Final के बाद गौतम गंभीर ने क्यों लहराया श्रीलंका का झंडा? जानिए वजह

नई दिल्ली. श्रीलंका ने 8 साल बाद एशिया कप का खिताब जीता. उसने एक दिन पहले दुबई इंटनेशनल स्टेडियम में हुए फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हराकर टूर्नामेंट जीतने का कारनामा किया. श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप जीता है. उस टीम के लिए यह जीत खास है, जो टूर्नामेंट का पहला मैच ही अफगानिस्तान से हार गई थी. लेकिन, इसके बाद श्रीलंका ने जबदरस्त कमबैक किया और भारत-पाकिस्तान जैसे टूर्नामेंट जीतने की मजबूत दावेदार मानी जा रही टीमों को हराकर चैम्पियन बन गया. इस जीत के बाद श्रीलंकाई फैंस और खिलाड़ी जश्न में डूब गए. वहीं, ,स्टेडियम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी श्रीलंका का झंडा लहराया. इसका वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया. गंभीर ने ऐसा करने की कुछ और वजह बताई है जबकि श्रीलंकाई पत्रकार ने कुछ और दावा किया है.

श्रीलंका के पत्रकार अजाम अमीन ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें गौतम गंभीर श्रीलंकाई झंडा फहरा रहे हैं और स्टेडियम में बैठे फैंस उनकी हौसलाअफजाई कर रहे. गंभीर ने भी यही वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करने के साथ लिखा, ‘सुपरस्टार टीम, जीत की हकदार. श्रीलंका को बधाई.’ हालांकि, श्रीलंकाई पत्रकार ने दावा किया है कि गंभीर ने कमेंट्री के दौरान श्रीलंका टीम को लेकर कुछ ऐसी बातें कही थी, जिससे फैंस नाराज थे. उनकी नाराजगी दूर करने के लिए ही गंभीर ने श्रीलंका के एशिया कप जीतने के बाद उनका झंडा लहराया था.

गंभीर के कमेंट से नाराज थे श्रीलंकाई फैंस
इस वीडियो पर श्रीलंकाई फैंस ने भी कमेंट किया कि गंभीर को किसी टीम के खिलाफ कुछ भी बोलने से बचना चाहिए. हालांकि, भारतीय क्रिकेट फैंस ने इस पूर्व सलामी बल्लेबाज का बचाव करते हुए कहा कि उनके पास खेल की गहरी समझ है.

राजपक्षे और हसरंगा श्रीलंका की जीत के हीरो
एशिया कप फाइनल में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की थी जबकि उसने पिछले चार मुकाबले रन चेज करते हुए जीते थे. ऐसे में उसके लिए यह चुनौती बड़ी थी. श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. पहले 10 ओवर में ही श्रीलंका की आधी टीम 67 रन से स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी. लेकिन, इसके बाद भानुका राजपक्षे और वानिंदु हसरंगा ने अच्छी पारियां खेली और श्रीलंका को 170 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया. जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन ही बना पाई.