मैच का आखिरी ओवर उमरान मलिक ने किया। उस ओवर में 17 रन विपक्षी की टीम बनाने थे। उमरान ने सिर्फ 12 रन ही दिए। ऐसे मौके पर युवा गेंदबाज पर विश्वास जताने के लिए हार्दिक की तारीफ हो रही है।
हार्दिक ने उमरान मलिक को मैच के आखिरी अहम ओवर में गेंदबाजी करने की वजह बताई। उन्होंने कहा, ”मैं अपने समीकरण से सारा दबाव दूर रखने की कोशिश कर रहा था। मैंने उमरान का समर्थन किया। उसके पास गति है। ऐसी तेजी के सामने 18 रन बनाना हमेशा मुश्किल होता है। आयरलैंड के बल्लेबाजों ने कुछ अद्भुत शॉट खेले। उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। मैं अपने गेंदबाजों की भी तारीफ करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने अंतिम समय तक धैर्य कायम रखा।”
28 वर्षीय हार्दिक ने आयरलैंड में खेलने और भारतीय प्रशंसकों से भारी समर्थन प्राप्त करने की भी बात कही। पांड्या प्रशंसकों के आभारी थे और उन्होंने कहा कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी दिनेश कार्तिक और संजू सैमसन थे क्योंकि प्रशंसक उनके लिए जोर से शोर कर रहे थे। हार्दिक ने कहा, ”दर्शकों के चहेते कार्तिक और संजू थे। दुनिया के इस कोने में खेलना शानदार अनुभव है। टीम इंडिया के समर्थन में बहुत सारे लोग आए थे। हमने उन्हें शानदार खेल दिखाने का प्रयास किया। उम्मीद है कि हमने ऐसा किया।”
उन्होंने आगे कहा, ”आप हमेशा अपने देश के लिए खेलना चाहते हो। टीम का नेतृत्व करना और जीत हासिल करना बेहतरीन अनुभव है। सीरीज जीतना तो और भी खास है। मैं दीपक हुड्डा और उमरान मलिक के लिए काफी खुश हूं।” दीपक ने अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाया। वह भारत के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने। उनसे पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना ऐसा कर चुके हैं।
टीम इंडिया ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 225 रन बनाए। दीपक हुड्डा ने 104 रन और संजू सैमसन ने 77 रन की पारी खेली। जवाब में आयरलैंड ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन बना दिए। उमरान मलिक ने आखिरी ओवर में अच्छी गेंदबाजी की और आयरलैंड को 17 रन नहीं बनाने दिए।
आखिरी ओवर में आयरलैंड को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे, लेकिन उमरान मलिक ने ये रन आयरलैंड को नहीं बनाने दिए। आखिरी ओवर में आयरलैंड की टीम 12 रन बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टी-20 सीरीज भी 2-0 से अपने नाम की। पहला टी-20 भारत ने सात विकेट से जीता था।