उत्तरपूर्वी राज्यों के लोगों को अकसर रेसिज़्म (Racism) या जातिवाद का सामना करना पड़ता है. उनक अपने ही देश के कई नागरिक इन लोगों को अभद्र टिप्पिणयों, अशोभनीय नाम से बुलाते हैं. उनके खाने-पीने से लेकर रहन-सहन तक पर फब्तियां कसते हैं.
नागालैंड के मंत्री ने दिया करारा जवाब
जातिवादी सोच रखने वालों को नागालैंड के उच्च शिक्षा और जनजातीय कार्य मंत्री तेमजेन इमना अलोंग (Temjen Imna Along) ने दो टूक जवाब दिया है. ये जवाब फनी है लेकिन इसके पीछे छिपा दर्द साफ़ महसूस किया जा सकता है. नागालैंड में भाजपा अध्यक्ष तेमजेन इमना की ये बात हर किसी को सुननी चाहिए.
क्या कहा तेमजेन इमना अलोंग ने?
तेमजेन इमना एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘लोग कहते हैं पूर्वोत्तर के लोगों की आंखें छोटी हैं. हमारी आंखें भी छोटी हैं लेकिन अच्छे तरह से देख सकता हूं.’ तेमजेन इमना ने छोटी आंखों के फ़ायदे भी गिनाए. उन्होंने कहा कि छोटी आंखें होने के फायदे हैं, एक तो गंदगी कम घुसती है. दूसरा ये कि लंबे कार्यक्रमों के दौरान सो भी सकते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो
तेमजेन इमना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. असम के मुख्यमंत्री समेत कई लोगों ने ये वीडियो शेयर किया है. कई ट्विटर यूज़र्स ने तेमजेन इमना की सराहना की.