DR Reddys, डॉ लाल पैथ लैब्स और जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर खरीदने की सलाह क्यों दे रहे हैं एक्सपर्ट?

डॉ लाल पैथ लैब के शेयर का टारगेट प्राइस ₹2850 रखा गया है जबकि इसमें ₹2450 के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है. डॉ लाल पैथ लैब के शेयर पिछले 10 कारोबारी सत्र से लगातार हरे निशान में बंद हो रहे हैं.

dr-reddy-laboratories-buy

शेयर बाजार के एक्सपर्ट ने डॉ रेड्डीज के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है

नई दिल्ली: शेयर बाजार में निवेश कर कमाई करना कौन नहीं चाहता. अगर आप भी शेयरों में निवेश से कमाई करना चाह रहे हैं आज हम आपको उन पांच शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिनके शेयरों में आप आज खरीदारी कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. मेहता इक्विटीज के टेक्निकल ट्रेडर रवि गगन ने कहा है कि गुरुवार के कारोबार में आप डॉक्टर रेड्डीज लैब के शेयर 4750 के टारगेट के लिए खरीद सकते हैं. इसमें आपको 4300 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. फार्मा कंपनी का शेयर मौजूदा लेवल से ब्रेक आउट कर सकता है.

डॉ रेड्डीज लैब के शेयर में छोटी से मध्यम अवधि में काफी तेजी दर्ज की जा सकती है. रवि गगन ने कहा है कि अगर आप शेयर बाजार से 20 फ़ीसदी तक कमाई करना चाहते हैं तो डॉ लाल पैथ लैब के शेयर खरीद सकते हैं. डॉ लाल पैथ लैब के शेयर का टारगेट प्राइस ₹2850 रखा गया है जबकि इसमें ₹2450 के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है. डॉ लाल पैथ लैब के शेयर पिछले 10 कारोबारी सत्र से लगातार हरे निशान में बंद हो रहे हैं. टेक्निकल चार्ट पर इसने हायर बॉटम एंड हायर लोज बनाए हैं, जिससे शेयरों में तेजी आने की उम्मीद बनी हुई है. डॉ लाल पैथ लैब के शेयर इस समय 2650 पर है जो कुछ ही दिनों में 2850 के लेवल पर जा सकते हैं.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयरों को ₹600 के टारगेट के लिए खरीदने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि जेके लक्ष्मी सीमेंट में ₹546 के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाया जाना चाहिए. डेली चार्ट पर जेके लक्ष्मी सीमेंट 1 महीने की लंबी गिरावट के बाद अब पॉजिटिव पिक्चर बना रहा है. एमएसीडी फॉरेस्ट से पता लगता है कि जेके लक्ष्मी में डेली टाइम फ्रेम में वॉल्यूम ब्रेकआउट हो सकता है. इससे अब जेके लक्ष्मी सीमेंट में तेजी दर्ज की जा सकती है.

अगर आप शेयर बाजार में निवेश से कमाई करना चाहते हैं तो एलटी फूड्स के शेयर ₹138 के टारगेट के लिए खरीद सकते हैं. शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि एलटी फूड्स में आपको ₹125 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. इस महीने की शुरुआत से ही एलटी फूड्स के शेयर एक रेंज में कारोबार कर रहे हैं. मंगलवार को एलटी फूड्स के शेयरों ने अपना ट्रेडिंग रेंज तोड़ दिया है. वॉल्यूम ब्रेकआउट के साथ एलटी फूड्स के शेयर तेजी पर बंद हुए हैं. अगर डेली चार्ट के हिसाब से बात करें तो एलटी फूड्स के शेयरों में जल्द ही ₹138 का टारगेट देखने को मिल सकता है.

बैटरी बनाने वाली दिग्गज कंपनी अमारा राजा बैटरी के शेयरों को भी खरीदने की सलाह दी गई है. एक्सपर्ट का कहना है कि ₹535 के टारगेट के लिए अमारा राजा बैटरी को खरीदा जा सकता है. इसमें आपको ₹496 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. मंगलवार को अमारा राजा बैटरीज के शेयरों ने एक महीने का ट्रेडिंग रेंज तोड़ दिया है. अब अमारा राजा बैटरी के शेयरों में तेजी आ सकती है. छोटी अवधि में इसके शेयर ₹535 के टारगेट को छू सकते हैं.