नई दिल्ली: इंग्लैंड की टीम ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने शनिवार को श्रीलंका की टीम को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया. इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. टीम की ओर से अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी देखने को मिली. तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने 3 ओवर में मात्र 26 रन देकर 3 विकेट झटके थे, जिसके लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर (Farokh Engineer) ने उनकी तारीफ की है.
क्रिक्ट्रैकर पर बात करते हुए फारुख इंजीनियर ने कहा, ‘वुड अपना अप्रोच कभी चेंज नहीं करते. वह जितनी तेज गेंदबाजी करते हैं वह करते रहेंगे. वह अपने बाउंसर का बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं. वह बहुत ही समझदार गेंदबाज है. बात यह है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हैं. इसलिए वे श्रीलंकाई खिलाड़ियों की तुलना में अधिक प्रोफेशनल हैं.’ बता दें कि मार्क वुड ने टी20 विश्व कप 2022 के टूर्नामेंट में अभी तक कुल 9 विकेट लिए हैं.
फारुख ने उसके बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन पर भी बता की, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में काफी विकेट लिए हैं. उन्होंने कहा, ‘सैम करन ने अफगानिस्तान के खिलाफ विकेट हासिल किए हैं क्योंकि वह बहुत ही चतुर गेंदबाज हैं. वह ना तो बहुत महान गेंदबाज है ना ही सबसे तेज गेंदबाज, लेकिन वह समझदारी से गेंदबाजी करता है, वह अपनी गति बदलता है और सही समय पर यॉर्कर का उपयोग करता है.’ सैम करन ने मौजूदा आईसीसी टूर्नामेंट में अभी तक 5 मैचों में कुल 10 विकेट लिए हैं.