हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की मीडिया और सोशल मीडिया कमेटी के अध्यक्ष आश्रय शर्मा ने राज्य सरकार की फ्री बिजली-पानी की योजना पर सवाल उठाए हैं. मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आश्रय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार दिल्ली वाली आम आदमी पार्टी की सरकार के पदचिन्हों पर चलती हुई नजर आ रही है. उन्होंने भाजपा सरकार से पूछा कि क्या चुनावों के चलते लोगों को प्रलोभन देने के लिए फ्री बिजली-पानी दिए जा रहे हैं या फिर चुनावों के बाद भी यह योजना जारी रहेगी.
उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सच में लोगों को यह लाभ देना चाह रही है तो फिर शहरी क्षेत्र के लोगों को यह लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा. वहीं भाजपा शासित अन्य राज्यों में फ्री बिजली-पानी क्यों नहीं दिए जा रहे हैं. हिमाचल के साथ गुजरात में भी चुनाव हैं लेकिन वहां पर भी हिमाचल का मॉडल क्यों लागू नहीं किया जा रहा है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि चुनावों के बाद लोगों को फ्री वाली योजना से हाथ धोने पड़ेंगे.
आश्रय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सोशल मीडिया पर प्रचार के मामले में थोड़ी पीछे है. इसलिए पार्टी द्वारा अब हर ब्लॉक स्तर पर सोशल मीडिया के वॉर रूम बनाए जाएंगे. यह वॉर रूम स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाने के साथ ही भाजपा सरकार की कारगुजारियों को भी उजागर करेंगे. आश्रय शर्मा ने कहा कि जल्द ही हर ब्लॉक स्तर पर मीडिया और सोशल मीडिया की कमेटियों का भी गठन किया जाएगा.