पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने एक बार फिर मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की सरकार पर हमला किया है. इसके लिए उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की भी मिसाल दी.
अख़बार जंग के अनुसार, शनिवार को इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब वो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान थे तो उन्होंने भारत जाकर उनके अम्पायरों की मौजूदगी में भारत को हराया था.
इमरान ख़ान ने कहा कि वो सियासी मैदान में भी अपने विरोधियों के साथ ऐसा ही करेंगे.उनकी पार्टी ने शहबाज़ शरीफ़ के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की नीतियों और ख़ासकर बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ शनिवार को रैली का आह्वान किया था.
इमरान ख़ान ख़ुद रावलपिंडी से एक रैली के साथ परेड ग्राउंड पहुंचे थे. रैली को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने कहा, “केंद्र सरकार के साथ जनता नहीं है, ‘अम्पायर’ उनके साथ हैं फिर भी वो केंद्र सरकार को हरा देंगे.”