बीजिंग: चीन में कोरोना महामारी में लागू की गई कठोर पाबंदियों को खत्म कर दिया गया है। इसी के साथ चीन ने अपनी सीमाएं सभी लोगों के लिए खोल दी है। पूरे देश में भी लोग एक जगह से दूसरी जगह आसानी से जा सकते हैं। इतना ही नहीं, महामारी के दौरान जबरन कैद किए गए लोगों के भी रिहाई के आदेश दे दिए गए हैं। इस बीच चीन के चोंगकिंग में पुलिस और प्रदर्शनकारियों की भिड़ंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गुस्साई भीड़ रात के वक्त सड़क पर पुलिसकर्मियों की पिटाई करती नजर आ रही है। पुलिसकर्मी इन लोगों से बचने के लिए पीछे हटते हुए ढाल की आड़ लेते दिखाई दिए। इस घटना में कई श्रमिकों, पुलिसकर्मियों और दूसरे लोगों को गंभीर चोट भी लगी है।
2023-01-09