चीन में कोरोना महमारी को लेकर लागू प्रतिबंध हटने का असर दिखने लगा है। चोंगकिंग शहर में प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने पुलिस की जमकर पिटाई की है। ये भीड़ एक फैक्ट्री के कर्मचारियों की है, जो नौकरी जाने से नाराज हैं। यह फैक्ट्री कोरोनाकाल में चीनी लोगों के दवाएं बनाती थी।
