Why is the department silent on overload tippers, why no action is being taken: Manish Sharda

ओवरलोड टिप्परों पर विभाग मौन क्यों,क्यों कोई कारवाई नही : मनीष शारदा

ओवरलोड टिप्परों पर विभाग मौन क्यों,क्यों कोई कारवाई नही : मनीष शारदा

– राजनेता, प्रशासनव माफिया की कथित तिकड़ी के समक्ष सब बेबस

गगरेट

गगरेट विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी मनीष शारदा ने दौलतपुर चौक में मिडिया को संबोधित करते हुए कहा कि गगरेट को अपना कहने वाले ही गगरेट सुन्दरता और गगरेट की प्राकृतिक सम्पदा के साथ खिलवाड़ कर रहे है। उन्होंने कहा कि रोज रात्री ओवरलोड टिप्पर सडकों से बेखोफ गुजर रहे हैं परन्तु प्रशासन आँखे बंद कर कुम्भकरण की नींद सो रहा है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की सख्ती के बाद माडीफाई बाडी टिप्परों पर पूर्णतया पाबंदी लगा दी है लेकिन रात केअंधेरे में ऐसे टिप्पर बेखौफ होकर यहां की सड़कों पर घूम रहे हैं। गगरेट विधानसभा क्षेत्र में लकड़ी माफिया और खनन माफिया जमकर तबाही कर रहा है और       साठ-साठ मीट्रिक टन खनन सामग्री लेकर जा रहे टिप्पर नौ मीट्रिक टन के एम-फार्म लेकर सरेआम प्रदेश सरकार के राजस्व को भी चूना लगा रहे हैं लेकिन शायद इन्हें पूछने वाला कोई नहीं है।

उन्होंने कहा की हाल ही में खनन विभाग ने भी पुलिस विभाग को खनन गतिविधियों पर ही नजर रखने के लिए तीन वाहन खरीद कर दिए हैं लेकिन राजनेता, प्रशासन व माफिया की कथित तिकड़ी के आगे हर कोई बेबस नजर आ रहा है और क्षेत्र की सुन्दरता को बट्टा लग रहा है।

जहाँ एक तरफ प्रदेश सरकार सुशासन की दुहाई दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ खनन माफिया,  नशा माफिया, लकड़ी माफिया अपना फन्न फैला रहा है परन्तु प्रशासन को छोड़कर सबको सबकुछ दिख रहा है और यदि यह नही रुका तो आने वालेसमय में सडकों पर प्रदर्शन किये जायेंगे और गगरेट को बचाया जायेगा।