ITC का शेयर 40 फीसदी की जोरदार रैली के बाद 300 रुपए पर क्यों अटक गया? खरीदें या बेचें?

आईटीसी एक ऐसा स्टॉक है जो हमेशा चर्चा में रहता है. कभी न चलने की वजह से तो कभी चलने की वजह से. इस बार इसकी चर्चा 300 रुपए पर जाकर अटक जाने के लिए है. दरअसल पिछले कुछ दिनों में आईटीसी ने 40 फीसदी की जोरदार रैली दिखाई थी और 300 रुपए के रेजिस्टेंट के पास जाकर अटक गया. फिर स्टॉक उसी लेवल के आस-पास ट्रेड कर रहा है.

एक्सपर्ट्स ने कहा कि ऐसा नहीं है कि फरवरी के बाद से 41 फीसदी की तेजी के बाद स्टॉक महंगा हो गया है.

यह स्टॉक 87 सत्रों में 210 रुपये से बढ़कर 290 रुपये तक पहुंच गया. अब पिछले लगभग 10 सत्रों में यह 300 रुपए का पास ही ट्रेड कर रहा है लेकिन उसे तोड़ नहीं पा रहा है. पिछले 2-3 वर्षों में ये स्टॉक रैली करने और फिर वापस नीचे आ जाने के लिए जाना जाता है. लिहाजा अक्सर निवेशकों को नुकसान हो जाता है.

यह भी पढ़ें- LIC के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर, कंपनी की एम्बेडेड वैल्यू में पिछले एक साल में भारी उछाल

अभी भी महंगा नहीं 
ऐसा नहीं है कि फरवरी के बाद से 41 फीसदी की तेजी के बाद स्टॉक महंगा हो गया है. यह अभी भी सबसे सस्ता उपभोक्ता स्टॉक है, जो हिंदुस्तान यूनिलीवर और गोदरेज कंज्यूमर की तुलना में 23 गुना ज्यादा अर्निंग पर कारोबार कर रहा है. यह स्टॉक ज्यादा डिविडेंड यील्ड की वजह से भी आकर्षक है.

आईटीसी ने वित्त वर्ष 22 में अपने विभिन्न बिजनेस में 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की बिक्री की. यह बिक्री इसके सिगरेट, होटल, पैकेज्ड फूड, पर्सनल केयर, कृषि-व्यवसाय, कागज व पैकेजिंग और सहित विभिन्न बिजनेस से आया.

 बेटी के लिए इस सुपरहिट सरकारी योजना में रोज 100 रुपए जमा करिए, 15 लाख रुपए मिलेगा, पढ़िए कैसे?

स्टॉक अभी भी मजबूत
फंडामेंटल एनालिस्टों ने कहा कि निवेशकों को आईटीसी के 300 रुपये के रेजिस्टेंस के बारे में ज्यादा नहीं पढ़ना चाहिए. इसे आपको रैली के अगले चरण से पहले एक रेस्ट के रूप में लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्टॉक के लिए टेलविंड बहुत मजबूत हैं. कपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि सिगरेट व्यवसाय महामारी से पहले के स्तर को पार कर गई. यह कंपनी के सबसे ज्यादा कमाई वाला सेक्टर है. होटल सेक्टर के साथ-साथ कंज्यूमर बिजनेस में भी तेजी है.

क्या करें?
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फंडामेंटल एनालिस्ट में से  31 ने बाई रेटिंग दी है और चार ने ‘होल्ड’ कॉल दी है. कुछ तकनीकी विश्लेषकों ने कहा कि यह मुनाफावसूली करने का समय है. कुछ एक्सपर्ट्स ने कहा कि कुछ मात्रा में अभी प्रॉफिट बुक कर लें फिर 300 के पार एंट्री की जा सकती है.