भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ कस्बे में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने खुलासा किया है. बुजुर्ग महिला की हत्या खुद उसी के ही पति किराना व्यवसायी नाथूलाल ने की थी. पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस द्वारा पूछताछ में सामने आया कि पति-पत्नी के बीच कुछ समय पहले से विवाद चल रहा था. हत्याकांड के दिन पत्नी ने पति के मनपसंद की सब्जी नहीं बनाई थी. इसके चलते किराना व्यवसायी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
हमीरगढ़ थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने कहा कि 16 अगस्त को सूचना मिली थी कि कस्बे में रहने वाले किराना व्यवसायी नाथू लाल सोमानी और उनकी पत्नी प्रेमी देवी सोमानी से किसी ने मारपीट की. इससे नाथ लाल घायल हो गया जबकि प्रेमी देवी की गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
घटनास्थल के आसपास के पड़ौसियों से पूछताछ करने के साथ ही रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले गए. इसके अलावा संदिग्धों से पूछताछ और मृतका के बेटे से पैसे मांगने वालों और मृतका के पति नाथूलाल से कड़ाई से पूछताछ की गई. इसके बाद नाथूलाल ने राज खोल दिया. पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने ही पत्नी प्रेमदेवी की उसी के साड़ी के पल्लू से गला घोंटकर हत्या की थी. इस खुलासे के बाद नाथूलाल को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी प्रेमदेवी हर दिन भजन कीर्तन करने जाती थी. इस दौरान वह मकान का बाहर से गेट बन्द कर जाती. इसके बाद देर रात तक वापस घर आती थी.
गेट बन्द कर जाने से नाथूलाल बाहर कहीं नहीं जा सकता था. साथ ही प्रेमदेवी उसे पसंद का खाना बनाकर टाइम पर नहीं देती थी. इतना नहीं पौते को लेकर उसका पत्नी प्रेमदेवी से आए दिन झगड़ा होता था. आए दिन होने वाले इसी झगड़े से नाथूलाल तंग आ चुका था. वारदात वाले दिन भी सब्जी की बात को लेकर पति- पत्नी में झगड़ा हुआ. इस दौरान प्रेमदेवी ने उसे मुक्का मार दिया जिससे उसे खून आ गया. इस बात को लेकर नाथूलाल तैश में आ गया और उसने बाथरूम में गई पत्नी प्रेमदेवी को पीछे से जाकर धक्का मारा जिससे वह नीचे गिर गई. बाद में प्रेम देवी की पहनी हुई साड़ी से ही उसका गला घोंट दिया था. इसके बाद बचाव के लिए उसके रूम के अन्दर जाकर उसने खुद ने ही दरवाजा अन्दर से बन्द कर लिया ताकि अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमला करने की झूठी कहानी बना सके.