थाने में पति को यातनाएं देने पर पत्नी की हार्ट अटैक से मौत, गांव में तनाव, पुलिसबल तैनात

Baghpat News : थाने में पति को यातनाएं देने पर पत्नी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इससे गांव में तनाव फैल गया। वहीं गांव में पुलिसबल तैनात किया गया है।

जांच करती पुलिस।
जांच करती पुलिस।

बागपत जनपद के सिंघावली अहीर थाने में पति को यातनाएं देने पर पत्नी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस अलर्ट हो गई और गांव में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

बिलौचपुरा गांव में दीपावली पर्व की रात्रि में कमेटी के रुपयों के लेन-देन को लेकर पप्पू व उसके चचेरे भाइयों में झगड़ा हो गया था। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस बिलौचपुरा निवासी पप्पू समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने चली गई। पप्पू का आरोप है कि उसकी पिटाई की गई और उसे ही थाने में बंद कर यातनाएं दी गईं। जिसका पता चलने पर उसकी पत्नी मसूरिया थाने पर पहुंची और पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने उसे नही छोड़ा।

परिजनो का कहना है कि मसूरिया पति को यातनाएं देने का सदमा सहन नहीं कर पाई और उसकी हालत बिगड़ गई। जिसे बागपत के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

चिकित्सकों ने बताया कि सदमे के कारण उसे हार्ट अटैक आया है। जिसके बाद गांव में दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई और ग्रामीणों ने थाने में यातनाएं देने का विरोध किया। पीड़ित ने तीन दरोगाओं पर यातनाएं देने का आरोप लगाया।

उधर, जानकारी होने पर सीओ देवेंद्र कुमार ने गांव पहुंचकर जानकारी ली और पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिसबल तैनात कर दिया गया।