प्रेमी संग पत्‍नी ने रची थी पति की हत्‍या की साजिश, गन्‍ने के खेत में मिला था नरकंकाल

बगहा (पश्चिम चंपारण). बिहार के बगहा में हुए लोरिक हत्‍याकांड में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. लोरिक की हत्‍या की साजिश रचने के आरोप में उनकी पत्‍नी को गिरफ्तार किया गया है. अभी तक की छानबीन के बाद पुलिस ने दावा किया है कि लोरिक की हत्‍या में उनकी पत्‍नी और उनके दोस्‍त ही संलिप्‍त पाए गए हैं. बता दें कि गन्‍ने के खेत में नरकंकाल पाया गया था. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी. शुरुआत में शव की पहचान करने में पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. बाद में कपड़े से मृतक की पहचान की गई थी.

महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने ही पति की हत्‍या की साजिश रची थी. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

बगहा पुलिस ने लोरिक हत्याकांड में अहम खुलासा करते हुए उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. बगहा पुलिस की मानें तो बथवरिया थाना में लोरिक की पत्नी ने प्रेमी के साथ साजिश रच कर पति की हत्या करा दी थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक लोरिक के मित्र कृष्णा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. कृष्णा के मोबाइल की सीडीआर निकाल कर अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी. दो दिन पहले कृष्णा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी. पूछताछ के दौरान लोरिक हत्याकांड में उनकी ही पत्नी की संलिप्तता सामने आई थी.

कृष्णा के एक और सहयोगी गांव के ही छोटा यादव का भी नाम इस हत्‍याकांड में सामने आया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शव को छुपाने के लिए प्रेमी ने प्रेमिका के पति को गन्ने के खेत में फेंक दिया था. 23 जून को गन्ने के खेत में एक कंकाल मिला था. कंकाल के पास पड़े कपड़े से युवक की पहचान हुई थी. मृतक की पहचान गांव के ही साधु यादव के पुत्र लोरिक यादव के रूप में हुई थी. अब इस हत्‍याकांड में पुलिस अहम खुलासा किया है.

गांव के बाहर गन्ने के खेत में मानव कंकाल मिलने के बाद यह पता लगाना मुश्किल था कि किसकी हत्या हुई है, लेकिन पुलिस जांच में हत्‍याकांड का परत दर परत खुलासे होते गए. रामनगर के एसडीपीओ सतनारायण राम के मुताबिक, हत्या के बाद लोरिक के दोस्त कृष्णा को गिरफ्तार किया गया था, जिसने अपराध कबूल किया था. सीडीआर की जांच और पूछताछ के बाद मृतक के पत्नी का नाम सामने आया. लोरिक को पत्‍नी के अवैध संबंधों का विरोध करना महंगा पड़ गया.