मुरादाबाद में एक महिला ने गिरोह बनाकर किशोरियों से देह व्यापार कराया। किशोरियों ने इसका विरोध किया तो उनके परिवार को जान से करवाने की धमकी तक दी। इस मामले में आरोपी महिला के पति ने ही कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है। अब इस मामले में दो जनवरी होगी। सिविल लाइन क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवाद दायर कराया है। जिसमें उसने बताया है कि उसकी पत्नी के दो लोगों से संबंध हैं। आरोप है कि महिला ने अपने साथियों और अन्य महिलाओं के साथ मिलकर एक गिरोह बना लिया है। ये गिरोह शहर की असहाय महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर कर देह व्यापार में धकेल रही हैं।
2 of 5
इस संबंध में वादी ने थाना सिविल लाइंस में प्रार्थना पत्र भी दिया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसकी जानकारी जब वादी की पत्नी और उसके अन्य साथियों को हुई तो उन्होंने घर में घुसकर मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया।
3 of 5
फाइल फोटो – फोटो : अमर उजाला
वादी का कहना है कि वह जहां भी जाता है वहां महिला और उसके साथी पहुंच जाते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं।
4 of 5
फाइल फोटो
पीड़ित ने अपने अधिवक्ता की सहयता से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवाद दायर किया।
5 of 5
जिसकी सुनवाई अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय सचिन दीक्षित की अदालत में की गई। जिसमें अदालत ने आरोपों को संगीन मानते हुए परिवादी के बयानों के लिए आगामी दो जनवरी लगा दी है।