वन्य प्राणियों के प्रति चेतना लाने के लिए वाइल्ड लाइफ वीक का किया जा रहा आयोजन

वन्य प्राणियों के प्रति चेतना लाने के लिए वाइल्ड लाइफ वीक का किया जा रहा आयोजन

वनों और वन्य प्राणियों के प्रति आम जन में चेतना लाने के लिए वन्य प्राणी विभाग द्वारा वाइल्ड लाइफ वीक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 2 से 8 अक्टूबर तक चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत गोपालपुर चिडिय़ाघर में विभिन्न सरकारी स्कूलों के 10 बच्चे वन और वन्य प्राणी विभाग की गतिविधियों से रुबरु हो रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला में मैराथन का आयोजन किया गया।
चीफ कंजरवेटर आफ वाइल्ड लाइफ धर्मशाला उपासना पटियाल ने बताया कि वाइल्ड लाइफ वीक के तहत मैराथन का आयोजन जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के सहयोग से किया गया। मैराथन में जिन बच्चों ने भाग लिया है, वे भी समाज में जाकर वनों और वन्य प्राणियों के प्रति चेतना लाने का काम करेंगे। वाइल्ड लाइफ वीक के तहत चंबा धर्मशाला, मंडी, हमीरपुर, ऊना में विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
उपासना पटियाल ने कहा कि वाइल्ड लाइफ वीक के तहत गोपालपुर चिडिय़ाघर में 10 स्कूली बच्चों को 2-3 माह से वाइल्ड लाइफ की टीम स्वयं जाकर जागरूक कर रही है, उनसे संवाद किया जा रहा है। उन बच्चों को वन और वन्य प्राणियों के प्रति चेतना लाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। एक सप्ताह तक उन्हें पूरी जानकारी दी जा रही है। जानवरों की सुरक्षा सहित वन और वन्य प्राणी विभाग की गतिविधियों की जानकारी बच्चों को दी जा रही है।