नई दिल्ली: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री होंगे और इस खबर को लेकर भारत में विपक्षी दल के कई नेता यह पूछ रह हैं कि क्या यह भारत में भी संभव है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ब्रिटेन ने एक अल्पसंख्यक को अपने प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार किया है। वहीं हम अभी भी एनआरसी और सीएए जैसे विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण कानूनों से बंधे हुए हैं। वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हम भारतीय सुनक की इस उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं लेकिन ईमानदारी से पूछें कि क्या यहां यह हो सकता है। वहीं विपक्ष के सवालों पर बीजेपी की ओर से भी निशाना साधा गया है। बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि महबूबा मुफ्ती क्या आप जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यक को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करेंगी।
2022-10-25