Will becoming a painter from district Solan stop?

क्या जिला सोलन से चित्रकार बनना बंद हो जाएंगे ?

क्या  जिला सोलन में चित्रकला बनाने वाले कलाकार समाप्त हो जाएंगे।  यह गम्भीर सवाल अब उठने लगा है। ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि  सोलन के सरकारी स्कूलों में ड्राइंग अध्यापकों  के ज़्यादा तर पद खाली पड़े हैं।  विद्यार्थियों को गणित या विज्ञान के अध्यापक ही ड्राइंग पढ़ाते हैं। सूत्रों की माने तो  जो खाली पद पड़े है उन्हें भरने का सरकार का इरादा अभी बिलकुल भी नहीं है।  यही वजह है कि 2017 के बाद किसी भी ड्राइंग टीचर की नियुक्ति नहीं की गई है।  जिसे देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार धीरे धीरे ड्राइंग के विषय को ही खत्म करना चाहती।  चित्रकला से  जहाँ एक और विद्यार्थी की स्मरण शक्ति बढ़ती है वहीँ उसमें कई तरह की कल्पनाएं भी हिलोरे लेती है लेकिन प्रदेश सरकार इन कल्पनाओं के पर ही काटने में लग गई है। यही वजह है कि ड्राइंग टीचर के ज़्यादा तर पद खाली पड़े हैं।  

 
जब उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक  रोशन जस्वाल से ड्राइंग टीचर के खाली पड़े पदों के बारे में  पुछा गया तो उन्होंने बताया कि जिला सोलन में 140 माध्यमिक पाठशालाएं हैं और 60 हाई स्कूल हैं। वहीँ 130 सीनियर सकेंडरी स्कूल हैं। छटी  से लेकर 12वीं  तक के स्कूलों में 312 पद ड्राइंग टीचर के हैं जिसमें से करीबन 200 ड्राइंग टीचर अपनी सेवाएं दे रहें हैं और बाकी सभी पद अभी खाली पड़े हैं।  उन्होंने बताया कि खाली पड़े पदों के बारे में उच्च अधिकारियों को समय समय पर सूचित किया जाता है। जैसे ही कोई निर्देश उन्हें प्राप्त होगा तो उसके अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  
बाइट   उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक  रोशन जस्वाल